विराट कोहली के इस लालच की वजह से भारतीय टीम बन बैठी है दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम 1

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय विश्व क्रिकेट का सिरमौर बन चुका है। जिस तरह से भारतीय टीम ने पिछले कुछ समय से प्रदर्शन किया है वो दर्शाता है कि भारतीय टीम में जीत की लालच या जीत की भूख सी नजर आ रही है। विराट कोहली की अगुवायी में टीम में जीत की जोरदार लालच दिख रही है जो एक के बाद एक कामयाबी ला रही है।

भारतीय टीम में दिख रही है जीत की लालच

Advertisment
Advertisment

एक कहावत है लालच बुरी बला है, लालच हमेशा ही एक तय समय के बाद खतरनाक हो जाती है। लेकिन लगता है भारतीय टीम के लिए ये बात अलग ही नजर आ रही है।

विराट कोहली के इस लालच की वजह से भारतीय टीम बन बैठी है दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम 2

भारतीय टीम में तो जो जीत की लालच लगी है वो तो टीम को विश्व क्रिकेट में एक पावर हाउस बनाती जा रही है। विराट कोहली एंड कंपनी एक के बाद एक सभी विरोधी टीम को पटखनी देती जा रही है।

भारतीय टीम को है ऐसी ही जीत की लालच की जरूरत

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम पिछले 71 साल से कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी थी। 11 दौरो पर कई कप्तान गए, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में कामयाबी नहीं मिली, लेकिन विराट कोहली की लालची टीम ने जीत के लालच को ऐसे भुनाया कि कंगारू के खिलाफ उन्हीं की जमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का स्वाद चखा।

विराट कोहली के इस लालच की वजह से भारतीय टीम बन बैठी है दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम 3

ये जीत ऐसे ही नहीं मिली है। इसके लिए विराट कोहली की इस टीम की जीत की लालच सबसे बड़ा कारण रहा है। जिसने विराट कोहली को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाला पहला भारतीय कप्तान बना दिया है।

कप्तान विराट कोहली की रन बनाने की लालच और भूख

ये जीत की भूख और लालच ना सिर्फ टीम में है बल्कि साथ ही साथ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली में भी नजर आता है। विराट कोहली की बल्लेबाजी में टीम को खुद के बल पर आगे ले जाने का लालच दिखता है।

कैसे भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली पिछले कुछ महीनों से जबरदस्त भूखे दिख रहे हैं। पिछले 18 महीनों में विराट कोहली का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा है।

विराट कोहली के इस लालच की वजह से भारतीय टीम बन बैठी है दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम 4

विराट कोहली ने इस दौरान सभी फॉर्मेट में कुल 20 शतक जमाए हैं तो साथ ही 70.65 की औसत से 4663 रन बनाए हैं ऐसा चमत्कारिक रिकॉर्ड जो आंखों को चौंधिया सकता है। इस दौरान विराट ने  वनडे क्रिकेट में खतरनाक रूप दिखाया है।

विराट कोहली ने वनडे में 92.52 की असाधारण औसत के साथ 2128 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 11 शतक भी जड़े। जो दिखाता है कि विराट कोहली में रनों की कैसी भूख है और साथ ही ये उनकी लालच को भी दिखाता है।

टीम के हर खिलाड़ी में दिख रही है ये लालची खूबी

विराट की टीम में भी लालच कम नहीं हो रही है लालच… जीत की, लालच… प्रदर्शन कर नायक बनने की। समय-समय पर भारतीय टीम को जीत के अलग-अलग नायक मिले हैं। जिसमें कभी रोहित शर्मा तो कभी शिखर धवन, तो इसी तरह से रिस्ट स्पिन जोड़ी कुलदीप और चहल ने भी जीत में भूमिका निभायी है।

विराट कोहली के इस लालच की वजह से भारतीय टीम बन बैठी है दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम 5

तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की बात करें तो वहां भी भारत को जीत के अलग-अलग नायक मिले, जिसमें चेतेश्वर पुजारा और जसप्रीत बुमराह के योगदान को नजरअंदाज करना बेईमानी होगी। तो वनडे सीरीज में महेन्द्र सिंह धोनी मिले।

तभी तो विराट कोहली एंड कंपनी के लिए एक बात कही जा सकती है कि ये टीम इस समय जीत की लालच से लबरेज है जो किसी भी टीम के लिए खतरनाक हो सकती है।

 

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।