Virat Kohli compare to md shami by fans

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला गया जहाँ इंग्लैंड ने इस मुकाबले को 100 रनों से जीतते हुए सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया। इस मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए, जिसके बाद फैंस अब उनकी तुलना मोहम्मद शमी की बल्लेबाजी से करने लगे हैं जिन्होंने दूसरे वनडे मैच में अच्छी बल्लेबाजी की थी।

बता दें कि इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 49 ओवर में 246 रनों पाए ढ़ेर हो गई और भारत को जीत के लिए 247 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 38.5 ओवर में 146 रनों पर ढेर हो गई।

फैंस ने कोहली की तुलना शमी से कर दी

Virat Kohli and Mohammad Shami

इंग्लैंड और भारत (ENG vs IND) के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर रन बनाने में नाकाम साबित हुए और वो इस मुकाबले में 25 गेंदों में 3 चौके की मदद से मात्र 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, मोहम्मद शमी इस मैच में 28 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाकर रीस टॉपली का शिकार बने। दूसरे वनडे मैच में जब शमी बल्लेबाजी के लिए आए तो कोहली से ज्यादा आत्मविश्वासी लग रहे थे। इस बात की गवाही उनके बल्ले से निकले चौके और छक्के बखूबी दे रहे हैं। फैंस का यहाँ तक कहना है कि शमी अब कोहली को रिप्लेस कर सकते हैं। आइये एक नजर इन प्रतिक्रियाओं पर डालते हैं।