CWC 2019: विराट कोहली ने तोड़ा क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड 1

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं। वनडे, टेस्ट और टी-20 क्रिकेट में विराट ने दुनिया के हर कोने में रन बनाये हैं। पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में विराट पर सबकी नजरें थी। सलामी बल्लेबाजों के शानदार शुरुआत के बाद उन्होंने भारतीय पारी की जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठाई।

विराट के सबसे तेज 11,000 रन पूरे

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अपने 11 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने यह कारनामा 222 वनडे पारियों में किया है। पाकिस्तान के खिलाफ मैच के 44वें ओवर की दूसरी गेंद पर जड़कर उन्होंने इस आंकड़ें को छुआ।

आज उन्होंने पारी की धीमी शुरुआत की और लगातार रोहित शर्मा को स्ट्राइक दे रहे थे। रोहित के आउट होने के बाद उन्होंने जिम्मेदारी अपने कंधे उठाई और लगातार बड़े शॉट खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।

सबसे तेज बल्लेबाज बने

CWC 2019: विराट कोहली ने तोड़ा क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड 2

विराट कोहली वनडे क्रिकेट में 11 हजार रन बनाने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गये हैं। वह वनडे में सबसे तेज 8 हजार, 9 हजार और 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे किये थे।

Advertisment
Advertisment

इस मैच से पहले विराट कोहली के नाम 229 वनडे मैचों में 10,943 रन दर्ज थे। विराट के नाम अभी वनडे क्रिकेट में 41 शतक दर्ज हैं। वह सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने से 9 शतक दूर हैं।

सचिन को छोड़ा पीछे

CWC 2019: विराट कोहली ने तोड़ा क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर का एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड 3

विराट कोहली से पहले वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन ने 276 पारियों में अपने 11 हजार रन पूरे किये थे।

इसके साथ ही वह वनडे में 9वें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, कुमार संगकारा, रिकी पोंटिंग, सनथ जयसूर्या, महेला जयवर्धने, इंजमाम उल हक, जैक कैलिस और सौरव गांगुली यह कारनामा कर चुके हैं। इस समय विराट कोहली वनडे और टेस्ट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज भी हैं।