वीडियो: डीआरएस ने विराट कोहली को बचाया फिर कर गये ऐसी गलती अंपायर ने भेजा पवेलियन 1

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम भारत की गेंदबाजी का सामने नहीं टिक पाई। उनकी पूरी टीम सिर्फ सिर्फ 38 ओवर 157 रनों पर पवेलियन लौट गयी। भारतीय बल्लेबाजी को देखते हुए यह स्कोर कुछ खास नहीं था।

भारत की अच्छी शुरुआत

वीडियो: डीआरएस ने विराट कोहली को बचाया फिर कर गये ऐसी गलती अंपायर ने भेजा पवेलियन 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। हालाँकि इनिंग ब्रेक के बाद रोहित शर्मा तुरंत पवेलियन लौट गये। इसके बाद धवन के साथ विराट कोहली ने अच्छी साझेदारी बनाई।

पिछले कुछ मैचों से लगातार फ्लॉप रहे शिखर धवन ने मैच में शानदार बल्लेबाज की। विराट कोहली के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 91 रन जोड़े। इसके बाद विराट 45 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

पहले डीआरएस ने बचाया

वीडियो: डीआरएस ने विराट कोहली को बचाया फिर कर गये ऐसी गलती अंपायर ने भेजा पवेलियन 3

भारतीय पारी के 25वें ओवर में टिम सऊदी की गेंद पर अम्पायर ने विराट कोहली को एलबीडबल्यू आउट दे दिया था। इसके बाद कोहली ने तुरंत रिव्यू लेने का फैसला किया। उन्होंने धवन से राय भी नहीं ली।

Advertisment
Advertisment

विराट को भरोसा था कि गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया था। रीप्ले में भी यह साफ़ हो गया कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया था और अम्पायर को अपना फैसला बदलना पड़ा।

देखें रिव्यू का विकेट:

https://twitter.com/premchoprafan/status/1087993723647086594

जल्द लौटे पवेलियन

वीडियो: डीआरएस ने विराट कोहली को बचाया फिर कर गये ऐसी गलती अंपायर ने भेजा पवेलियन 4

डीआरएस से बचने के कुछ समय बाद ही विराट कोहली पवेलियन लौट गये। उन्होंने तेज गेंदबाज लोकी फर्गुसन ने आउट किया। 29वें ओवर की चौथी गेंद को पुल करने की कोशिश में गेंद में विराट का बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर के हाथों में चली गयी।

वनडे मैचों में ऐसा काफी कम होता है कि कोई विराट कोहली मैच के अंत में पवेलियन लौटे। उनके आउट होने का कुछ खास असर नहीं हुआ और धवन ने अम्बाती रायडू के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया।

देखें विकेट का वीडियो:

https://twitter.com/premchoprafan/status/1087993841142116354

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।