अफ्रीका के खिलाफ अंतिम 2 DRS लेना विराट कोहली को पड़ा महंगा, अब आ पड़ी ये बड़ी मुसीबत 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क में खेला गया.  जिसमें एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट टीम अफ्रीका के सामने लड़खड़ा गयी हैं और दूसरी पारी में जल्दी-जल्दी 3 विकेट गँवा दिए हैं और अब एक बार फिर से हार का ख़तरा मंडरा रहा हैं और शायद इस मुकाबले में भी अफ्रीका बाजी मार देगा। अफ्रीका ने पहली पारी में 335 रन बनाये थे जबकि दूसरी पारी में 258 रन बनाये और भारत को जीतने के लिए 287 रनों का लक्ष्य दिया था और भारत 151 रन ही बना पायी और मैच हार गयी।

अफ्रीका के खिलाफ अंतिम 2 DRS लेना विराट कोहली को पड़ा महंगा, अब आ पड़ी ये बड़ी मुसीबत 2

Advertisment
Advertisment

गौरतलब हो कि इन दिनों टीम इंडिया के लिए ये दिन अच्छे नहीं है और हर तरफ से खराब प्रदर्शन मिल रहे हैं और इसी बीच मैच के चौथे दिन भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रिव्यू लिया जो कि अब ट्विटर पर और बाकी कई सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा हैं। दरअसल आपको बता दें कि उस समय दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कप्तान फाफ डुप्‍लेसिस और वरनॉन फिलेंडर कर रहे थे और उस दौरान भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 62वें ओवर करने आये थे।

इसी बीच जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते फाफ डु प्‍लेसिस को एक बेहतरीन यॉर्कर बॉल फेंकी, जिसे कप्तान डू प्लेसिस ने डिफेंड करने में सफल रहे थे। इसी बीच भारत के फिल्डर और गेंदबाज ने बड़े जोर से अपील करते है और अम्पायर उन्हें नॉट आउट ही देते है फिर इसके बाद कप्तान ने रिव्यू लिया। और फिर रीप्‍ले में भी यह साफ़-साफ़ दिख रहा था कि बॉल का पैड से कहीं भी सम्पर्क नहीं हुआ। इसके बाद बताया गया कि बॉल ने सीधे बैट पर लगी और भारत का यह रिव्यू बिलकुल खराब गया, इसके बाद कप्तान कोहली की खूब आलोचना हो रही हैं।

https://twitter.com/crownbet/status/953477537199398912

Advertisment
Advertisment

इसी बीच चेतन नरूला ने ट्विट करते हुए लिखा हैं, “कोहली द्वारा डीआरएस लेने के बाद अब आप बांग्लादेश के मुशफिकुर रहीम द्वारा रिव्‍यू लेने का मजाक नहीं उड़ा सकते।”

साथ ही एक और व्यक्ति ने लिखा है कि “विराट कोहली इस रिव्यू से यही देखना चाहते थे कि बैट की मोटाई क्या हैं।”

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।