'डक' पर आउट होते ही विराट कोहली के नाम दर्ज हो गया ये शर्मनाक रिकार्ड, कोई भी नहीं तोड़ना चाहेगा कोहली का विराट रिकॉर्ड 1

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 3 वन डे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला अहमादाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय टीम इस मुकाबले जीत कर सीरीज पर 3-0 से कब्जा करने के लिए उतरी है. लेकिन आखिरी मैच में भी पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा जिससे फैंस में निराशा रही.

आखिरी मैच में खाता भी नहीं खोल सके कोहली

'डक' पर आउट होते ही विराट कोहली के नाम दर्ज हो गया ये शर्मनाक रिकार्ड, कोई भी नहीं तोड़ना चाहेगा कोहली का विराट रिकॉर्ड 2

Advertisment
Advertisment

आखिरी मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय सलामी जोड़ी कुछ कास नहीं कर सकी. कप्तान रोहित शर्मा ने केमार रोच की पहली ही गेंद पर चौका जड़ कर अपना इरादा जाहिर कर दिया, लेकिन वह चौथे ओवर में ही 13 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके दो गेंद बाद ही पूर्व कप्तान विराट कोहली भी डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए. दोनों को अल्जारी जोसेफ ने आउट किया. विराट कोहली के शून्य पर आउट होते ही उनके नाम एक शर्मनाक रिकार्ड दर्ज हो गया.

8वीं बार शून्य पर आउट हुए कोहली

'डक' पर आउट होते ही विराट कोहली के नाम दर्ज हो गया ये शर्मनाक रिकार्ड, कोई भी नहीं तोड़ना चाहेगा कोहली का विराट रिकॉर्ड 3

पूर्व कप्तान विराट कोहली शुरूआत के पहले दो वनडे मुकाबले में रनों के लिए संघर्ष करते दिखे. वहीं, आखिरी वनडे में खाता भी नहीं खोल सके. पहले वनडे में 8 रन, दूसरे मैच में 18 रन के बदौलत कोहली ने पूरी सीरीज में 26 रन ही बनाए. कोहली के लिए ये सीरीज उनके करियर में एक बुरी याद की तरह रहने वाली है. आखिरी मैंच में जीरो पर आउट होते ही उनके साथ एक शर्मनाक रिकार्ड दर्ज हो गया.

एक सीरीज में सबसे कम रन बनाने के मामले में कोहली के करियर में यह सीरीज तीसरे नंबर पर है. विराट कोहली भारत में सबसे ज्यादा बार डक होने के मामले में सुरेश रैना और हरभजन सिंह की बराबरी कर ली. तीनों ही बल्लेबाज 8-8 बार शून्य पर आउट हुए हैं. रैना और हरभजन क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं जबकि कोहली लगातार खेल रहे हैं.

Advertisment
Advertisment

दूसरी ही गेंद पर आउट हुए विराट कोहली

'डक' पर आउट होते ही विराट कोहली के नाम दर्ज हो गया ये शर्मनाक रिकार्ड, कोई भी नहीं तोड़ना चाहेगा कोहली का विराट रिकॉर्ड 4

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही. चौथे ओवर में अल्जारी जोसेफ ने टीम इंडिया को दो बड़े झटके दिए. पहले कप्तान रोहित शर्मा चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर खड़े-खड़े खेलने के चक्कर में क्लीन बोल्ड हो गए. इसके बाद बैटिंग करे आए विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर पाए. चौथे ओवर की पांचवी गेंद पर विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. अल्जारी जोसेफ की लेग स्टंप के बाहर जाती दिशाहीन गेंद को फ्लिक करते हुए विकेटकीपर शाई होप को कैच थमा कर पवेलियन लौट गए. विराट कोहली के आउट होते ही क्रिकेट फैंस उन्हें लगातार ट्रोल करने लगे.