INDvsWI : हैदराबाद टी20 मैच में विराट कोहली ने इस खास रिकॉर्ड में की मोहम्मद नबी की बराबरी 1

टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली50 गेंदों में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 6 छक्कों-6 चौकों की मदद से 94 रनों की नाबाद पारी खेली. विराट की इस कप्तानी पारी के लिए उन्हें “मैन ऑफ द मैच” खिताब से नवाजा गया.

विराट कोहली को मिला “मैन ऑफ द मैच”

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज द्वारा दिए गए 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने चौथे ही ओवर में रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया. इसके बाद टीम की जीत पर संकट मंडराने लगा. लेकिन विराट कोहली की शानदार कप्तानी पारी ने टीम को मुश्किलों से बाहर निकाला.

मैच में केएल राहुल ने 40 गेंदों पर 62 रन बनाए तो वहीं विराट कोहली ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए बड़े-बड़े शॉर्ट्स खेले और मात्र 50 गेंदों पर 94 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. इस तूफानी पारी के लिए विराट को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. इस खिताब के मिलते ही विराट टी20 में सबसे अधिक बार “मैन ऑफ द मैच” खिताब पाने वाले मोहम्मद नबी के बराबर पहुंच गए हैं.

मौजूदा वक्त में मोहम्मद नबी और विराट कोहली को 12-12 बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला है. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम के शाहिद अफरीदी ने 11 बार यह खिताब अपने नाम करते हुए दूसरे नंबर पर हैं.

पहली बार चेज किया इतना बड़ा स्कोर

हैदराबाद टी20 मैच भारतीय क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक रहा. क्योंकि इससे पहले टीम इंडिया ने टी20 में कभी इतना बड़ा स्कोर चेज नहीं किया है. लेकिन चेज मास्टर की टीम ने 19वें ओवर में ही यह लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट्स से जीत दर्ज कर ली. इससे पहले 2009 में मोहाली में टीम इंडिया ने श्रीलंका के दिए हुए 207 रनों के लक्ष्य को चेज किया था.

Advertisment
Advertisment

8 दिसंबर को सीरीज का दूसरा मैच

विराट कोहली

भारत ने हैदराबाद टी20 मैच में जीत दर्ज कर 1-0की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का दूसरा मैच 8 दिसंबर को तिरुवंतपुरम के ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पिच पर अधिक रन नहीं बनते हैं और पिच के तेज गेंदबाजों के मददगार होने की उम्मीद है.