विराट कोहली ने शेयर किया फ्लाई पुशअप वाला वीडियो, तो डेविड वॉर्नर ने कर दी ये कमेंट 1

कोरोना वायरस के चलते लगा क्रिकेट पर विराम अब हटने को है। हालांकि अभी भारत में किसी भी इवेंट की पुष्टि नहीं हुई है। तो ऐसे में खिलाड़ी घर पर ही खुद को फिट रखने के प्रयास कर रहे हैं। अब गुरुवार को विराट कोहली ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर फ्लाइ पुशअप करते नजर आए। मगर अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने कोहली के इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट किया है।

विराट कोहली ने किया फ्लाई पुशअप

https://www.instagram.com/p/CCI3x9Yl8xu/?utm_source=ig_web_copy_link

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की फिटनेस की चर्चा तो हर तरफ सुनने को मिल ही जाती है। तो जाहिर है इसके लिए कोहली कड़ी मेहनत भी करते होंगे। वैसे कप्तान अक्सर सोशल मीडिया पर अपने वर्कआउट की वीडियोज व फोटोज शेयर करते नजर आते हैं।

लेकिन अब गुरुवार को उन्होंने फ्लाई पुशअप की एक वीडियो शेयर की। इसके साथ विराट ने कैप्शन में लिखा- हार्दिक मुझे आपके ‘फ्लाई पुश-अप्स’ काफी पसंद आए। मैंने इसमें क्लैप्स जोड़ दिए हैं।

डेविड वॉर्नर ने किया कमेंट

विराट कोहली

विराट कोहली के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर शेयर होते ही फैंस ने खूब प्यार दिया। वहीं क्रिकेटर्स ने भी कमेंट्स किए। हार्दिक पांड्या ने कमेंट करते हुए लिखा- बहुत अच्छे भाई, आपने तो इसमें क्लैप को जोड़कर चैलेंज बना दिया। इसके अलावा इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे डेविड वॉर्नर ने भी कमेंट किया। वॉर्नर ने लिखा- ये तो आपकी कवर ड्राइव की तरह है बॉस।

Advertisment
Advertisment

बता दें, इन दिनों डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इतना ही नहीं वह मजेदार टिकटॉक वीडियोज बनाकर भी शेयर करते हैं।

भारत में कोरोना के चलते अभी भी ठप्प है क्रिकेट

कोरोना वायरस

कोरोना वायरस के चलते लंबे वक्त से क्रिकेट कार्यक्रम ठप्प हैं। भारत ने आखिरी बार न्यूजीलैंड के साथ विदेशी सरजमीं पर क्रिकेट खेला था। इसके बाद जब साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम भारत आई थी, तो कोरोना वायरस के चलते सीरीज को रद्द कर दिया गया था और बिना मैच खेले ही अफ्रीकी टीम को घर वापसी करनी पड़ी थी।

विश्व स्तर पर क्रिकेट को दोबारा शुरु किया जा रहा है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से टेस्ट सीरीज शुरु हो रही है। वहीं पाकिस्तान टीम भी इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने किसी भी इवेंट का ऐलान नहीं किया है।

बताते चलें, भारत में कोरोना का कहर काफी अधिक है। अब तक देश में 6 लाख 25 हजार लोग संक्रमित हुए जिसमें से 3 लाख 80 हजार लोग ठीक हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गई है।