INDvsSA- महेन्द्र सिंह धोनी की सलाह को याद करते हुए विराट कोहली ने ऋषभ पंत को दिया ये खास मंत्र 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच आज से केपटाउन में शुरू होने जा रहा है। केपटाउन में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आखिरकार प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आ ही गए।

विराट कोहली ने ऋषभ पंत को दिलायी धोनी की सलाह

विराट कोहली ने काफी समय के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। इन्हीं सवालों में विराट कोहली के सामने भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की खराब फॉर्म से जुड़ा सवाल भी आया।

Advertisment
Advertisment

INDvsSA- महेन्द्र सिंह धोनी की सलाह को याद करते हुए विराट कोहली ने ऋषभ पंत को दिया ये खास मंत्र 2

ऋषभ पंत पिछले कुछ मैचों में अच्छी लय में नहीं दिख रहे हैं। पंत लगातार कराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा रहे हैं। इसी कारण से विराट कोहली ने ऋषभ पंत को महेन्द्र सिंह धोनी की एक सलाह याद करते हुए मंत्र दिया।

धोनी की सलाह को याद करते हुए आगे बढ़े पंत- कोहली

पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को यहां विराट कोहली ने याद करते हुए कहा कि “अभ्यास सत्र के दौरान मैंने और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने पंत से इस बारे में बात की है। हम सभी मैदान पर कभी ना कभी गलती करते हैं।”

Rishabh pant should give break from test cricket says madan lal sa vs ind test match

Advertisment
Advertisment

“मुझे महेंद्र सिंह धोनी ने एक सलाह दी थी कि आपकी एक जैसी गलती के बीच में छह-सात महीने का गैप होना चाहिए, इस तरह से आप अपने करियर में ग्रो करते हैं। ये सलाह मेरे साथ आजतक है। हर किसी से गलती होती है, लेकिन जरूरी बात ये है कि आप उन गलतियों से सबक लें।”

पंत की फॉर्म टीम के लिए चिंता का सबब

ऋषभ पंत की बात करें तो वो पिछले कुछ मैचों से काफी खराब प्रदर्शन कर रहे हैं। पंत के बल्ले से ना तो रन निकल रहे हैं, और ना ही वो पिच पर टिकने की कोशिश कर रहे हैं। लगातार खराब शॉट सिलेक्शन से अपना विकेट फेंक रहे हैं।

rishabh pant team india

पंत ने इस दौरे पर अब तक 4 पारियां खेली हैं, जहां उनके बल्ले से केवल 59 रन निकले हैं, तो इस दौरान 34 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा है। जो टीम के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है।