कुंबले के कोच के पद से हटने के बाद बीसीसीआई ने दी विराट कोहली को धमकी, प्रदर्शन सुधारो वर्ना छीन जायेगी कप्तानी 1
Indian cricket team captain Virat Kohli (R) and team head coach Anil Kumble (L) watch their teammates during a practice session at the Warner Park stadium in Basseterre, Saint Kitts, on July 13, 2016. / AFP / Jewel SAMAD (Photo credit should read JEWEL SAMAD/AFP/Getty Images)

चैंपियंस ट्राफी में भारत को पाक के खिलाफ 180 रन से हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मीडिया में पहले से खबर आ रही थी कि कोहली और कुंबले के बीच कुछ भी अच्छा नही चल रहा है. कुंबले के कोच का पद छोड़ने के बाद इस बार की पुष्टि हो गई थी कि कोच और कप्तान के कुछ भी अच्छा नही हैं. ऐसे में बोर्ड ने भी कोहली के सामने अपना रुख रख दिया हैं.

करना होगा अच्छा प्रदर्शन 

Advertisment
Advertisment
कुंबले के कोच के पद से हटने के बाद बीसीसीआई ने दी विराट कोहली को धमकी, प्रदर्शन सुधारो वर्ना छीन जायेगी कप्तानी 2
photo credit: getty images

हाल में ही टाइम्स ऑफ इंडिया को बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अपने बयान में बताया था कि विराट कोहली को बोर्ड ने रुख साफ़ कर दिया हैं. बोर्ड ने कड़े शब्दों में कोहली से कहा है कि अगर कोहली ने कप्तान के रूप में अच्छा प्रदर्शन नही किया तो उन्हें भी कप्तानी से हटना पड़ा सकता हैं.    वीरेंद्र सहवाग को नहीं बल्कि इस दिग्गज को भारतीय टीम का कोच बनाने पर अड़े विराट कोहली समेत भारतीय खिलाड़ी

बोर्ड कुंबले को कोच के रूप में चाहता था 

कुंबले के कोच के पद से हटने के बाद बीसीसीआई ने दी विराट कोहली को धमकी, प्रदर्शन सुधारो वर्ना छीन जायेगी कप्तानी 3
photo credit: getty images

कुंबले के निर्देशन में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था. ऐसे में बोर्ड उन्हें कोच के रूप में चाहता था. मगर कुंबले और कोहली के बीच मनमुटाव की वजह से बोर्ड को पीछे हटना पड़ा था.

मज़बूरी में काम करने को थे तैयार 

Advertisment
Advertisment
कुंबले के कोच के पद से हटने के बाद बीसीसीआई ने दी विराट कोहली को धमकी, प्रदर्शन सुधारो वर्ना छीन जायेगी कप्तानी 4
photo credit: getty images

मीडिया की ख़बरों के अनुसार क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी और बीसीसीआई के अधिकारियों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद हुई बैठक में विराट कोहली ने कहा था कि उन्हें अब कोच अनिल कुंबले पर भरोसा नहीं हैं.  इस मीटिंग में कोहली ने ये भी कहा था कि अगर उन्हें मजबूर किया जाएगा तो वो कुंबल के संग काम करने को तैयार हो जाएँगे.    मदनलाल ने ठहराया कुंबले को कुसूरवार, सहवाग को नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को मुख्य कोच बनाने की लगाई गुहार

हालांकि कुंबले ने कोहली को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा था कि उन्हें कोहली के साथ काम करने में कोई दिक्कत नही हैं.

टीम इंडिया इस समय वेस्ट इंडीज के दौरे पर हैं. ऐसे में इस दबाव के साथ देखना दिलचस्प होगा कि टीम आने वाले समय में कैसा प्रदर्शन करती है.