वीडियो: सेमी-फाइनल मैच के दौरान धोनी ने किया कुछ ऐसा कि विराट कोहली हुए गुस्सा 1

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमी फाइनल मैच कल भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया जिसमे भारत ने बंगलादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना लिया. वहीँ पाकिस्तान भी फाइनल में पहुँच चूका है. अब भारत और पाकिस्तान के बीच 18 जून को इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला खेला जाएगा जो बहुत ही रोमांचक होने वाला है.   आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा नहीं बल्कि इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ डेट पर जाना चाहते है के.एल राहुल

Image result for Virat Kohli angry on dhoni during semi final match

Advertisment
Advertisment

वैसे तो कप्तान विराट कोहली एक भावनातमक चरित्र के व्यक्ति हैं और उनका यह रूप मैदान पर खराब फील्डिंग करने वालों के प्रति देखा जा सकता है. ऐसे लोगों को विराट कोहली नहीं छोड़ते हैं. कल खेले गये भारत और बांग्लादेश के बीच सेमी फाइनल मैच में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला.

वीडियो: सेमी-फाइनल मैच के दौरान धोनी ने किया कुछ ऐसा कि विराट कोहली हुए गुस्सा 2

दरअसल विराट कोहली ने थ्रो फेंका लेकिन कीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों से गेंद फिसल गयी और गेंद बाउंड्री के पार चली गयी, और इस तरह से भारतीय टीम को 5 रनों का नुकसान हुआ. इस पर विराट कोहली धोनी को कुछ ऐसा कहा जो कैमरे में कैद हो गया. देखें इस विडियो को……….

pic.twitter.com/cGAKkrHhb5

Advertisment
Advertisment

— Ashok Dinda (@lKR1088) June 15, 2017

वीडियो: सेमी-फाइनल मैच के दौरान धोनी ने किया कुछ ऐसा कि विराट कोहली हुए गुस्सा 3बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकशान पर 264 रन बनाए, जिसमे बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 70 रन सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने बनाए. इनके अलावा मुशफिकुर रहीम ने 61 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों ने अपनी टीम के लिए 123 रनों की साझेदारी की. जैसे ही ये दोनों आउट हुए भारतीय गेंदबाज बांग्लादेशी बल्लेबाजों पर हावी हो गये और इस तरह से बांग्लादेश 264 रन पर पूरी टीम सिमट गयी.    विडियो : 39.3 ओवर में धोनी की इस गलती के कारण भारत को करना पड़ सकता है हार का सामना

Image result for Virat Kohli angry on dhoni during semi final match

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने यह मैच 9 विकेट से अपने नाम कर लिया. जिसमे रोहित शर्मा 123 रन और विराट कोहली 96 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की तरफ से मात्र एक ही विकेट शिखर धवन का गिरा था जो 46 रन बनाए थे.वीडियो: सेमी-फाइनल मैच के दौरान धोनी ने किया कुछ ऐसा कि विराट कोहली हुए गुस्सा 4