1999 में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ज्योफ अलॉट ने कहा इस वजह से भारत जीत सकता है विश्वकप 2019 1

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप आयोजन 30 मई से 14 जुलाई तक इंग्लैंड और वेल्स में खेला जायेगा। इससे पहले 1999 में इंग्लैंड में विश्व कप खेला गया था। भारतीय टीम इस विश्व कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं। भारत ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को उसके ही घर में मात देकर अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं। भारत के प्रदर्शन पर विश्व कप 1999 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ज्योफ अलॉट ने बात की है।

भारतीय गेंदबाजी की तारीफ की

1999 में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ज्योफ अलॉट ने कहा इस वजह से भारत जीत सकता है विश्वकप 2019 2

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड के पूर्व गेंदबाज ज्योफ अलॉट ने विश्व कप से पहले भारतीय गेंदबाजी की तारीफ की है। उसके अनुसार जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भारत के प्रमुख गेंदबाज हैं। फर्स्टपोस्ट से बात करते हुए उन्होंने कहा

“आप सिर्फ भारतीय गेंदबाजी क्वालिटी की गुणवत्ता से प्रभावित हो सकते हैं। इसमें गति और स्पिन का शानदार संतुलन है और मैं सभी गेंदबाजों की स्ट्राइक रेट से प्रभावित हूं। पूरे गेंदबाजी आक्रमण ने प्रभावित किया है, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने सामने से गेंदबाजी का नेतृत्व किया है।”

विराट से प्रभावित

1999 में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ज्योफ अलॉट ने कहा इस वजह से भारत जीत सकता है विश्वकप 2019 3

भारतीय टीम टेस्ट मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में टीम ने अच्छी लड़ाई की वहीं ऑस्ट्रेलिया में पहली बार सीरीज अपने नाम किया।

इसपर ज्योफ अलॉट ने कहा

Advertisment
Advertisment

“मैं वास्तव में भारत को खेलते देखकर आनंद ले रहा हूं। विराट ने टीम में काफी बदलाव लाया है, सिर्फ एक या दो गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा नहीं कर रहे, बल्कि पूरी टीम एक साथ प्रदर्शन कर रही है। विराट ने टीम को जो आत्मविश्वास दिया है।”

विश्व कप में गेंदबाज महत्वपूर्ण

1999 में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ज्योफ अलॉट ने कहा इस वजह से भारत जीत सकता है विश्वकप 2019 4

पूर्व कीवी खिलाड़ी ज्योफ अलॉट का मनाना है कि इंग्लैंड की पिच भले ही फ्लैट हो गयी है, लेकिन इसके बावजूद गेंदबाज विश्व कप में अहम भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने साफ़ किया कि सभी टीमों को ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो भले ही रन दे लेकिन विकेट चटकाए।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।