RCB VS SRH- हैदराबाद के खिलाफ जीतते ही बदले कोहली के बोल विरोधी टीम पर लगाया ये आरोप 1

इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में गुरूवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला गया। इस मैच में सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

RCB VS SRH- हैदराबाद के खिलाफ जीतते ही बदले कोहली के बोल विरोधी टीम पर लगाया ये आरोप 2
PC_BCCI

जीत के साथ आरसीबी ने रखी अपनी उम्मीदें जिंदा

Advertisment
Advertisment

आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भरपूर हाथ दिखाए और अपने निर्धारित 20 ओवर में 218 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सनराईजर्स हैदराबाद ने पूरी कोशिश करने के बाद भी 203 रन बना सकी और 14 रन से मैच हार गया।

RCB VS SRH- हैदराबाद के खिलाफ जीतते ही बदले कोहली के बोल विरोधी टीम पर लगाया ये आरोप 3
PC_BCCI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खड़ा किया 218 रनों का स्कोर

आरसीबी को सनराईजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। आरसीबी के लिए शुरूआत अच्छी नहीं रही और पावर प्ले में ही दोनों सलामी बल्लेबाज पार्थिव और कोहली को खो दिया। इसके बाद एबी डीविलियर्स और मोइन अली ने सनराईजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों पर काउंटर अटैक शुरू कर दिया।

एबी के 69 और मोइन अली 65 रनों के बीच 107 रन की साझेदारी हुई। तो वहीं आखिरी के ओवरों में कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 17 गेंद में 40 रन बनाकर स्कोर को 20 ओवर में 218 रन तक पहुंचा दिया।

Advertisment
Advertisment
RCB VS SRH- हैदराबाद के खिलाफ जीतते ही बदले कोहली के बोल विरोधी टीम पर लगाया ये आरोप 4
PC_BCCI

पांडे-विलियम्सन की कोशिश नहीं आयी काम

आरसीबी के द्वारा बनाए गए इस भारी-भरकम लक्ष्य के सामने सनराईजर्स हैदराबाद बल्लेबाजी के लिए उतरी। सनराईजर्स के लिए आज गब्बर का बल्ला नहीं चल सका तो वहीं हेल्स भी अच्छी शुरूआत के बाद चलते बने। इसके बाद केन विलियम्सन और मनीष पांडे ने शानदार बल्लेबाजी कर मैच में जान सी फूंक दी। लेकिन इन बल्लेबाजों की पूरी कोशिश के बाद भी आखिर में जीत से सनराईजर्स 14 रन से दूर रह गई। विलियम्सन ने 81 और मनीष पांडे ने 62 रन बनाए।

RCB VS SRH- हैदराबाद के खिलाफ जीतते ही बदले कोहली के बोल विरोधी टीम पर लगाया ये आरोप 5
PC_BCCI

कोहली ने की गेंदबाजों की जमकर तारीफ

जीत के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि

भावनाएं पूरी तरह से काबू में हैं। इससे पहले कई मैच देखे। आपको शांत रहना होगा और गेंदबाजों के नियंत्रण को समझना होगा। उनके लिए यहीं उचित होगा, ये कभी आसान नहीं होता। यहां पर कुछ ओर थी गेंदबाज की मजबूती को बनाए रखने के लिए उनके पास गए। अब हम राजस्थान के साथ इस लय के साथ खेलेंगे। टीम बहुत अच्छा महसूस कर रही है।”

RCB VS SRH- हैदराबाद के खिलाफ जीतते ही बदले कोहली के बोल विरोधी टीम पर लगाया ये आरोप 6
PC_BCCI

विरोधी टीम पर आरोप लगाते हुए विराट कोहली ने कहा, कि हमारी ताकत को देखते हुए वो हमसे जलते है, वो नहीं चाहते है, कि हम जीते

आज एबी, मोइन और कोलिन बहुत शानदार रहे।  गेंद के साथ यहां पर बहुत ही मुश्किल था लेकिन उन्होंने अच्छा किया। मोइन आए और हमारे लिए अच्छा काम कर गए। दोनों हाथों से अवसर को पकड़ने के लिए उन्हें सलाम है। उन्होंने हमें संतुलन दिया। अब हम अपनी इलेवन से खुश हैं। टीमें नहीं चाहती है हम जीते, हमारी मजबूती को देख उन्हें कष्ट होता है, वो नहीं चाहते हम जीते।

RCB VS SRH- हैदराबाद के खिलाफ जीतते ही बदले कोहली के बोल विरोधी टीम पर लगाया ये आरोप 7
PC_BCCI

एबी नहीं है आम इंंसान

एबी के अद्भुत कैच को लेकर कोहली ने कहा

“जब हम उछलते हैं तो हमें डर लगता है एबी का कैच तो स्पाइडरमैन की तरह था। आप इसे सामान्य इंसानों के रूप में नहीं ले सकते। उनके शॉट्स भी मुझे अभी भी डराते हैं। उनकी फील्डिंग अविश्वसनीय है। समर्थकों को धन्यवाद ये हमारा अंतिम घरेलु मैच है और वो शानदार रहे।”

RCB VS SRH- हैदराबाद के खिलाफ जीतते ही बदले कोहली के बोल विरोधी टीम पर लगाया ये आरोप 8
PC_BCCI

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।