Ind vs sl virat kohli out in day night test match watch video

विश्व क्रिकेट में सर्वकालिन महान बल्लेबाजों में अपना नाम स्थापित कर चुके भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं रहा है। पिछले कुछ साल में विराट कोहली को बल्लेबाजी में काफी संघर्ष करना पड़ा है, जहां उन्हें लगातार निराशा मिल रही है।

विराट कोहली पिछले कुछ समय से हैं परेशानी में

विराट कोहली ने अपने इंटरनेशनल करियर का आखिरी शतक 2019 में नवंबर में जड़ा था, इसके बाद से उन्हें अपने अगले यानी 71वें शतक का इंतजार है। इस इंतजार में करीब ढ़ाई साल का समय बित गया है, लेकिन अभी तक इंतजार खत्म नहीं हुआ है।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली को लेफ्ट आर्म गेंदबाजों से निपटने के लिए इस पाक दिग्गज से मिली खास सलाह 1

अपने करियर में कई कीर्तिमान को स्थापित कर चुके विराट कोहली का ये संघर्ष काफी बड़ा होता जा रहा है। जहां एक के बाद एक पारी में विराट कोहली कुछ ठीक-ठाक शुरुआत के बाद विकेट गंवा रहे हैं।

लेफ्ट आर्म गेंदबाज से निपटने के लिए अकरम ने दी सलाह

विराट कोहली को इस दौरान सबसे ज्यादा लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाजों के खिलाफ परेशान होते देखा गया है। कोहली लेफ्ट आर्म गेंदबाजी के खिलाफ लगातार संघर्ष कर रहे हैं। उन्हें इसी से निजात पाने के लिए एक दिग्गज ने बड़ी सलाह दी है।

This Australian player Steve O'Keefe had a big dream to get Virat Kohli out

Advertisment
Advertisment

ये सलाह अपने देश से नहीं बल्कि सरहद पार से मिली है, जहां हमारे पड़ौसी मुल्क पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज रहे वसीम अकरम ने बताया कि विराट कोहली इस समस्या से कैसे पार पा सके। वसीम अकरम एक यूट्यूब चैनल वीयूस्पोर्ट्स पर चर्चा के लिए आए थे, जहां उन्होंने वसीम जाफर के साथ बात करते हुए ये राय रखी।

वसीम अकरम ने कहा, अपना स्टांस बदले विराट कोहली

पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज रहे वसीम अकरम ने एक इस यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि, “मैं समझता हूं कि उनको पारी की शुरुआत में ओपन स्टांस से बैटिंग करनी चाहिए। सिर्फ एक या दो ओवर के लिए, जिससे वह इनस्विंग गेंदों को संभाल पाएं। ऐसा करने से इनस्विंग बॉल उनके पैड पर नहीं टकराएगी और वह इस स्टांस के साथ सीधे बैट से शॉट खेल सकते हैं।”

विराट कोहली को लेफ्ट आर्म गेंदबाजों से निपटने के लिए इस पाक दिग्गज से मिली खास सलाह 2

“मेरी यही राय है कि अगर विराट को लगता है कि वह बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं तो फिर उन्हें यह तरकीब आजमानी चाहिए। अगर विराट शुरुआती एक या दो ओवर निकाल लेते हैं, तब मुझे नहीं लगता कि फिर विरोधी टीमों के लिए उन्हें रोक पाना आसान होगा।”