INDvsWI, पांचवां वनडे: विराट कोहली ने कहा इस वजह से मैन ऑफ द सीरीज बनने पर गर्व है 1

भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ तिरुवनंतपुरम में 5 मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच खेला गया। भारत ने इस मैच को 9 विकेट से जीतकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमा लिया। मैच में विंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम में आज कोई बदलाव नहीं किया गया वहीं विंडीज की टीम में दो बदलाव किये गए। चोटिल एश्ले नर्स और सलामी बल्लेबाज हेमराज चंद्रपॉल की जगह ओशैन थॉमस को टीम में जगह मिली। विराट कोहली ने इस सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की।

विराट कोहली को मिला मैन ऑफ द सीरीज

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 5 मैचों की इस सीरीज में 453 रन बनाये। इस दौरान उनका औसत 151 का रहा है। इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला।

Advertisment
Advertisment

INDvsWI, पांचवां वनडे: विराट कोहली ने कहा इस वजह से मैन ऑफ द सीरीज बनने पर गर्व है 2

अवार्ड लेने के बाद विराट ने कहा

“कप्तान के रूप में बल्ले से प्रदर्शन करना शानदार होता है। यह टीम के लिए बोनस की तरह है। यह हमेशा नहीं होता लेकिन जब होता है तो अच्छा लगता है। अवार्ड उस बात का इनाम है जो आप मैदान पर करते हैं। इसके साथ की बाकि खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और इसी वजह से हमें जीत मिली।”

विराट ने सीरीज में बनाये कई रिकॉर्ड

इस 5 मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी। उन्होंने पहले तीनों मैच में शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए। इसके साथ ही उन्होंने इस सीरीज में अपना 10 हजर वनडे रन भी पूरा किया। उन्होंने सिर्फ 205 पारियों में यह कारनामा किया था।

विराट कोहली ने अपने करियर में 38 शतक बना चुके हैं और सचिन तेंदुलकर के 49 शतक का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ 12 शतक पीछे हैं। इस साल विराट ने लगातार 2 सीरीज में 3-3 शतक ठोक दिए हैं। अब भारत को 2018 में कोई और वनडे मैच नहीं खेलना है।

Advertisment
Advertisment

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।