धोनी-सचिन सबको पीछे छोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर बने कोहली, सिर्फ 1 साल में कमाए इतने करोड़ रूपये 1
India's captain Virat Kohli arrives for the ICC Champions Trophy match between India and Sri Lanka at The Oval in London on June 8, 2017. / AFP PHOTO / Ian KINGTON / RESTRICTED TO EDITORIAL USE (Photo credit should read IAN KINGTON/AFP/Getty Images)

भारतीय कप्तान विराट कोहली विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल हैं। इंग्लैंड में खेली जा रही चैम्पियंस ट्रॉफी में कोहली भारतीय टीम की अगुवाई भी कर रह हैं। उनकी कप्तानी में टीम ने पहले मैच में जबर्दस्त प्रदर्शन किया था। इस मैच में कोहली ने भी युवराज सिंह के साथ मिलकर धमाकेदार बल्लेबाजी की थी। अक्सर कोहली से जुड़ी दिलचस्प बातें सुनने को मिलती हैं। इसी क्रम में पता चला है कि विराट कोहली विश्व के सबसे ज्यादा सौ महंगे एथिलीट की सूची में शामिल हो गए हैं।

फोर्ब्स  की सूची में जुड़ा कोहली का नाम –

Advertisment
Advertisment
धोनी-सचिन सबको पीछे छोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर बने कोहली, सिर्फ 1 साल में कमाए इतने करोड़ रूपये 2
Photo Credit- Getty images

विश्व की सबसे चर्चित मैग्जीन फोर्ब्स ने विश्व के सर्वाधिक महंगे एथिलीट्स की सूची जारी की है। इस सूची में विराट कोहली को 89वें स्थान पर हैं। विराट कोहली की कुल कमाई 22 मिलियन अमेरिकी डॉलर है। इसमें कोहली 3 मिलियन अमेरिकी डॉलर क्रिकेट से और 19 मिलियन अमेरिकी डॉलर विज्ञापन के जरिये कमाई करते हैं। विराट कोहली 2015 के बाद लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते आए हैं और  तभी इन्हें विज्ञापन ज्यादा मिलने लगे हैं। कोलकाता के खिलाफ शानदार जीत के बाद डेविड मिलर और हरभजन सिंह ने दिया पंजाब की टीम को खास संदेश

 

प्रभावी और प्रतिष्ठित खिलाड़ी हैं कोहली –

धोनी-सचिन सबको पीछे छोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर बने कोहली, सिर्फ 1 साल में कमाए इतने करोड़ रूपये 3
Photo Credit- Getty iamges

विराट कोहली विश्व क्रिकेट में अपनी प्रतिभा के दम पर पहचान बनाने में सफल रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए हुए कई मैचों में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। इसी वजह से कोहली को भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया गया है। कोहली ने 2015 के बाद अधिकतर मैचों में शानदार पारियां खेली हैं और कई रिकॉर्डस भी बनाए हैं। वो अपने खेल के दम पर प्रतिष्ठित खिलाड़ी बन गए हैं।

Advertisment
Advertisment

पिछले साल भी की थी अच्छी कमाई –

धोनी-सचिन सबको पीछे छोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर बने कोहली, सिर्फ 1 साल में कमाए इतने करोड़ रूपये 4
Photo Credit- Getty Images

विराट कोहली ने 2016 में प्रभावी प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस साल में भी अच्छी कमाई की थी। कोहली ने 2016 में कुल 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर भारत की तरफ से खेलत हुए सैलरी के रूप में लिए थे। वहीं आईपीएल में खेलते हुए 2.3 मिलियन डॉलर रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की तरफ से खेलते हुए सैलरी के रूप में लिए थे। इस हिसाब से उन्होंने अच्छी कमाई कर ली थी।  हैदराबाद से खेल रहे न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने किया चैम्पियन्स ट्राफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की भविष्यवाणी

कोहली से आगे हैं दूसरे एथिलीट –

धोनी-सचिन सबको पीछे छोड़ सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर बने कोहली, सिर्फ 1 साल में कमाए इतने करोड़ रूपये 5
Photo credit- Getty Images

बतौर भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली इस फोर्ब्स की सूची में 89वें स्थान पर हैं। कोहली से पहले विश्व के कई दिग्गज खिलाड़ी इस सूची में शामिल हैं। इस सूची में पहले स्थान पर रोनाल्डो हैं, जो कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर हैं। रोनाल्डो की कुल कमाई 93 मिलियन डॉलर है। वहीं अर्जेटिना के फुटबॉलर लियोन मेसी तीसरे पायदान पर हैं और टेनिस स्टार रोजर फेडरर चौथे स्थान पर हैं।