विश्व कप में पहली जीत के बाद विराट कोहली के लिए बुरी खबर, लगा जुर्माना 1

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने विश्व कप के पहले मैच में 6 विकेट से दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 227 रन बनाए थे। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की। भारत के लिए रोहित शर्मा ने शानदार शतक बनाया वहीं चहल और बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की।

विराट कोहली का कटा चालान

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

एक तरफ टीम ने विश्व कप में जीत हासिल की वहीं दूसरी तरफ कप्तान विराट कोहली का चालान कट गया। यह उनके घर गुरुग्राम की घटना है। उनके ड्राइवर से यहां बड़ी गलती हो गई।

विराट के ड्राइवर उनके घर पर कार की धुलाई कर रहा था लेकिन गुरुग्राम नगर निगम ने उस पर चलान लगा दिया। खबर है कि विराट का ड्राइवर पीने के पानी से कार धो रहा था। इसी वजह से नगर निगम ने 500 का चलान लगा दिया।

नगर निगम ने जारी किया बयान

विश्व कप में पहली जीत के बाद विराट कोहली के लिए बुरी खबर, लगा जुर्माना 2

इस मामले में गुरुग्राम नगर निगम ने बयान जारी किया है। उनके अनुसार गर्मी अभी पानी की काफी किल्लत है और इसी वजह से विराट पर फाइन लगाया गया है। नगर निगम अधिकारी ने बताया

Advertisment
Advertisment

“‘गर्मियों की वजह से पानी की काफी दिक्कत हो जाती है। क्योंकि मांग काफी बढ़ जाती है। ऐसे में पानी का दुरुपयोग न हो इसके लिए गुरुग्राम नगर निगम के द्वारा एक मुहिम चलाई जा रही है। चालान किए गए लोगों में विराट कोहली की गाड़ी का भी चालान शामिल है। उनका 500 रुपये का चालान काटा गया था जिसका भुगतान उनकी तरफ से कर दिया गया है।”

कई लोगों के भी कटे

विश्व कप में पहली जीत के बाद विराट कोहली के लिए बुरी खबर, लगा जुर्माना 3

चालान कटने वालों में विराट कोहली के अलावा कई अन्य लोग भी शामिल है। गुरुग्राम में पानी बचाने के लिए मुहिम चलाया जा रहा है और पानी का दुरूपयोग करने वालों का चालान काटा जा रहा है।  विराट के घर के अलावा और भी कई लोग पीने के पानी से गाड़ी धोते पाए गए।