विराट कोहली का दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनना हुआ तय, बनाने हैं केवल 45 रन 1

टेस्ट सीरीज में 3-0 से श्रीलंका का सफाया करने के बाद भारतीय टीम ने उसी अभियान कों वनडे में भी आगे बढ़ाया है. सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 9 विकेट से मात दी. गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका कों 216 रन पर रोकने के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के शानदार शतक और भारतीय कप्तान के नाबाद 82 रनों ने श्रीलंका को 9 विकेट से मात दी. विराट कोहली ने इस मैच मे बेहतरीन पारी खेल कर कई रिकॉर्ड अपने नाम किये.

बन सकते हैं आईसीसी के कलेंडर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज-

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली का दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनना हुआ तय, बनाने हैं केवल 45 रन 2

विराट कोहली द्वारा 70 गेंदों में खेली गयी 82 रनों की पारी ने उन्हें साल के कैलेंडर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में प्रथम स्थान पर पहुचने में सहायक साबित हुई. विराट कोहली अब केवल 16 रन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट और 45 रन दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ-डू प्लेसिस से पीछे हैं. इस समय वह इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं.

औसत के मामले में हैं अव्वल-

विराट कोहली का दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनना हुआ तय, बनाने हैं केवल 45 रन 3

Advertisment
Advertisment

भारतीय धुरंधर विराट कोहली ने अभी 14 मैचों में 769 रन बनाए हैं, जबकि फाफ-डू प्लेसिस ने 16 मैचों में 814 रन बनाए हैं. वहीं रूट ने 14 मैचों में 785 बनाए हैं. विराट कोहली का औसत इन दोनों बल्लेबाजो से बहुत ऊपर है. विराट ने जहां 96.1 की औसत से रन बनाए हैं वही रूट ने 71.3 की औसत से जबकि प्लेसिस ने 58.1 की औसत से रन बनाए है.

कोहली का सबसे ऊपर पहुंचना तय-

विराट कोहली का दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनना हुआ तय, बनाने हैं केवल 45 रन 4

विराट कोहली को अभी श्रीलंका के साथ 4 एकदिवसीय मुकाबले और खेलने हैं. विराट कोहली जिस फॉर्म से गुजर रहे हैं उसमे 45 रन बनाना कोई बड़ी बात नही है. दूसरी बात यह है कि इंग्लैंड को अब 19 सितम्बर में अपना अगला एकदिवसीय खेलना है जबकि साउथ अफ्रीका कों 15 अक्टूबर को. इस तरह कोहली कुछ समय तक नंबर एक की कुर्सी पर काबिज रहेंगे.

हाल ही में बने हैं चेज मास्टर-

विराट कोहली का दुनिया में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनना हुआ तय, बनाने हैं केवल 45 रन 5

विराट ने भारत की तरफ़ से वनडे में नया रिकॉर्ड बनाया. वनडे मैच में कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए 4000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. कोहली से आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर है.

तेंदुलकर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 55.45 की औसत से 5,490 रन बनाए हैं. इसके अलावा कोहली लक्ष्य का पीछा करने के दौरान ज्यादा रन बनाने के मामले में दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली से आगे अब सचिन तेंदुलकर के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग.

 

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...