कोरोना वायरस

भारतीय क्रिकेट टीम 27 नवम्बर को ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर निकल चुकी है. वहाँ भारतीय टीम टी 20 और टेस्ट सीरिज के मैचो का प्रतिनिधित्व करेगी. लेकिन चर्चा की बात ये है की 17 दिसम्बर सिडनी के मैदान में जो मैच शुरू होने वाले है उन मैचो पर सभी की नजरे टिकी हुई है. ऑस्ट्रेलिया से चल रहे अपने वनडे मैच की बात की जाय तो भारत को पहले और दूसरे दोनों मैचो में फिस्सडी साबित रहा है.

चूँकि भारतीय टीम बीते मैचो में ऑस्ट्रेलिया के स्कोर के लगभग बराबर पहुची थी तो ये मुकाबला और भी कड़ा साबित हो सकता है. बता दे विराट कोहली जो की भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान है वह जनवरी में पिता बनने वाले है. जानकारी हो उनकी पत्नी की जनवरी के महीने में डिलीवरी होने वाली है तो विराट सिर्फ पहले टेस्ट मैच में हीं टीम इंडिया के लिया कप्तानी कर सकेंगे.

Advertisment
Advertisment

बल्लेबाजी के लिय बहुत कम विकल्प रह जायेंगे

रविन्द्र जडेजा

भारतीय टीम में विराट के मौजूद ना होने की वजह से भारतीय टीम बल्लेबाजी में कमजोर होती नजर आएगी. बता दे विराट कोहली का बल्लेबाजी बहुत ही उम्दा रहती है किसी भी मैच विराट की बल्लेबाजी की वजह से हारता हुआ मैच हाथ में आ जाता है. जानकारी हो विराट के बीते ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच की तो उस समय विराट का बेहद ही उम्दा प्रदर्शन देखने को मिला था.

आने वाले तीनो टेस्ट मैचो में विराट कोहली के ना होने की वजह से भारतीय टीम मुश्किलो  में घिरती नजर आयेंगी. बात करे उनकी जगह बल्लेबाजी करने के लिए खिलाडियो के ऑप्शन की तो पहला नाम आता हैं केएल राहुल का जो की कोहली के बराबर तो नहीं पर उनके आसपास की बल्लेबाजी में ठीक ठाक साबित हो सकते है.