टी20 के बाद वनडे- टेस्ट से भी कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली! जीत के बाद कही ये बड़ी बात 1

Indian Cricket Team: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) बदलाव के दौर से गुजर रही है. सबसे पहले कोहली शास्त्री (Kohli-Shashtri) की जोड़ी टूटी फिर नये कोच के रुप में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने जिम्मा संभाला और टी20 के नये कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ टीम इंडिया को 3-0 से न्यूजीलैंड पर जीत दिलाई. वहीं, अब विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट और वन डे की कप्तानी भी खतरे में हैं.

कोहली की कप्तानी में एक और जीत

टी20 के बाद वनडे- टेस्ट से भी कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली! जीत के बाद कही ये बड़ी बात 2

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने मुंबई टेस्ट में 372 रनों के विशाल अंतर से जीत हासिल की. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया से बाहर रहे कोहली ने मुंबई टेस्ट में अगुआई कर सीरीज 1-0 से अपने नाम किया. इस जीत के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा बयान दिया है जिसने फैंस का दिल जीत लिया. कोहली ने भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket) के फ्यूचर को लेकर कई बाते कहीं, साथ ही अपना प्लानिंग बता कर सबको चकित कर दिया है. उनके इस बयान ने टीम इंडिया में होने वाले बड़े बदलाव को लेकर इशारा किया है.

कानपुर टेस्ट में गेंदबाजों ने की पूरी कोशिश

टी20 के बाद वनडे- टेस्ट से भी कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली! जीत के बाद कही ये बड़ी बात 3

विराट कोहली का मानना है कि टीम का कोई भी कप्तान रहे, हेड कोच हो या कोई भी मैनेजमेंट हो, सबका टारगेट एक ही है कि भारतीय क्रिकेट को शिखर पर पहुंचाएं. विराट ने सोमवार को मुंबई टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद,

‘कानपुर में न्यूजीलैंड की टीम ने अच्छा मैच ड्रॉ कराया. वहां पिच पांचवें दिन की तरह बर्ताव नहीं कर रही थी, गेंदबाजों ने पूरी कोशिश की थी. लेकिन यहां पर अच्छा विकेट था, टर्न था और बाउंस था, जिसकी वजह से गेंदबाजों को अपना काम करने में मुश्किल नहीं आई. हम सभी देश की सेवा कर रहे हैं, पहले रवि भाई थे, अब राहुल भाई हैं.’

कप्तान, कोच बदलते रहेंगे पर टारगेट नहीं

टी20 के बाद वनडे- टेस्ट से भी कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली! जीत के बाद कही ये बड़ी बात 4

Advertisment
Advertisment

विराट ने आगे कहा,

‘हम नए लीडर बनाना चाहते हैं, हम ऐसे खिलाड़ी बनाना चाहते हैं, जो आगे आकर अपना काम करें. कल को मैं कप्तान नहीं रहूंगा, कल को राहुल भाई कोच नहीं रहेंगे, लेकिन हमारा लक्ष्य यही है कि भारतीय क्रिकेट शिखर पर पहुंचे.’

विराट कोहली ने आगे कहा,

‘हमने साउथ अफ्रीका में पिछली बार अच्छा किया था. हम समझ चुके हैं. विदेश में हम पिछले कुछ सालों से अच्छा करते आ रहे हैं. अब मौका है कि साउथ अफ्रीका में एक अच्छा क्रिकेट खेला जाए.’