इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने विराट कोहली को बताया अपना आदर्श 1

विशाखापत्तनम टेस्ट के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट ने कोहली की जमके प्रसंशा की हैं.

दिल्ली के बल्लेबाज़ कोहली ने पहले टेस्ट के अंतिम दिन में भी एक अच्छी पारी खेलकर टेस्ट ड्रा किया था, कुछ इसी तरह दूसरे टेस्ट में कोहली ने संकट के समय में एक शानदार शतक लगाया. 22 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद कोहली ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर 226 रनों की अहम साझेदारी बनाई. पहले दिन खेल ख़त्म होने पर चेतेश्वर पुजारा 119 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कोहली 151 रनों पर नाबाद रहे.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : विडियो : देखें क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इस कारण रोकना पड़ा खेल

विराट कोहली इस वर्ष 2 दोहरे शतक लगा चुके है, दुसरे दिन सभी क्रिकेट फैन्स को उम्मीद थी, कि कोहली एक बार फिर दोहरा शतक पूरा करेगे, लेकिन कोहली दूसरे दिन 167 रन बनाकर आउट हुए.

इंग्लैंड के होनहार बल्लेबाज़ जो रूट ने विराट कोहली की तारीफ़ करते हुए बीसीसीआई.टीवी से कहा,

“मुझे लगता है, कि कोहली हमेशा खेल को सुधारने में लगा रहता हैं. सफ़ेद गेंद के क्रिकेट में उनकी फॉर्म इसका उदाहरण हैं. पिछले 12 महीनों में उनकी फॉर्म आसाधारण हैं. टेस्ट क्रिकेट में, कोहली कप्तानी के दौरान कई बड़ी उपलब्धिया हासिल कर चुके हैं. मैं एक प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी होने के बावजूद भी कह सकता हूँ, कि वह मैदान पर अच्छे लीडर हैं और सीखने के लिए वह अच्छे इंसान हैं”

रूट ने आगे कहा,

Advertisment
Advertisment

“मुझे लगता है, कि वह स्पष्ट रूप से एक अच्छे खिलाड़ी हैं. जिस तरह वह सफ़ेद और लाल गेंद से पारी का निर्माण करते है वह तारीफ़ के काबिल हैं, वह अपने खेल से तीनो फॉर्मेट में योगदान देते हैं, वास्तव में यह बहुत प्रभावशाली हैं. यही मैं करने की कोशिश करता हूँ और उम्मीद है मैं आगे आने वाले वर्षो में ऐसा करता रहूँ.”

यह भी पढ़े : विशाखापत्तनम टेस्ट : मैदान के बिच फिर दिखा कोहली का गंभीर रूप

5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में भारत ने टॉस जीतकर पहले दिन 317/4 का स्कोर बनाया था. पहले दिन का खेल खत्म होने तक कोहली नाबाद 151 और रवि अश्विन 1 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद रहे. भारत ने पहली पारी में 455 रन बनाये. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन और मोईन अली ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.