कार्ल हूपर बोले- विराट कोहली अच्छे बल्लेबाज लेकिन विव रिचर्ड्स के आसपास भी नहीं कोई 1

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। विराट ने लगातार क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में रन बनाये हैं। यही वजह है कि कोहली की तुलना कई बड़े खिलाड़ियों से होती है। इसमें सचिन तेंदुलकर और विव रिचर्ड्स जैसे दिग्गजों का नाम शामिल है। कोहली ने दोनों बल्लेबाजों के बड़े रिकार्ड्स तोड़े हैं।

तुलना पर बोले कार्ल हूपर

कार्ल हूपर बोले- विराट कोहली अच्छे बल्लेबाज लेकिन विव रिचर्ड्स के आसपास भी नहीं कोई 2

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज टीम के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर के विव रिचर्ड्स और विराट कोहली की तुलना पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हूपर के अनुसार कोहली दूसरे खिलाड़ी से काफी अलग हैं लेकिन विव रिचर्ड्स की तरह नहीं। उन्हें यह लगता है कि भारतीय टीम का यह रन मशीन क्रिकेट में अभी और बड़ी उपलब्धि हासिल करेगा। हूपर ने यह बात सीएनएन न्यूज़ 18 के साथ इंटरव्यू में कही।

हम कभी दूसरा रिचर्ड्स नहीं देख सकते

कार्ल हूपर बोले- विराट कोहली अच्छे बल्लेबाज लेकिन विव रिचर्ड्स के आसपास भी नहीं कोई 3

इंटरव्यू के दौरान जब कार्ल हूपर से पूछ गया कि क्या विराट कोहली और उनकी बल्लेबाजी देखकर उन्हें महान विव रिचर्ड्स की याद आती है। इस जवाब में पूर्व विंडीज कप्तान ने कहा

“नहीं, दोनों पूरी तरह अलग- अलग खिलाड़ी हैं। हमलोग शायद अब कभी दूसरा विव रिचर्ड्स नहीं देख पाए। विराट कोहली अच्छे खिलाड़ी है लेकिन उतने खतरनाक नहीं हैं जीतने विव रिचर्ड्स हुआ करते थे। कोहली अपने करियर के अंत तक दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में अपना नाम दर्ज करवा देंगे लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई ऐसा खिलाड़ी आयेंगा जिसकी इज्जत रिचर्ड्स जैसी होगी।”

अपनी पीढ़ी से आगे थे रिचर्ड्स

कार्ल हूपर बोले- विराट कोहली अच्छे बल्लेबाज लेकिन विव रिचर्ड्स के आसपास भी नहीं कोई 4

Advertisment
Advertisment

विव रिचर्ड्स जिस समय क्रिकेट खेला करते थे उस समय विस्फोटक बल्लेबाजी के बारे में कोई सोचता भी नहीं था। रिचर्ड्स ने अपनी बल्लेबाजी से क्रिकेट की नई परिभाषा लिखी। वनडे मैचों में उन्होंने 90 की स्ट्राइक रेट से रन बनाये थे। टेस्ट मैचों में भी उनके रन बनाने की गति काफी तेज थी। औसत की बात करें तो उन्होंने टेस्ट मैच में 50.24 और वनडे मैच में 47.0 की औसत से रन बनाये थे।