विराट कोहली: आज यानि 17 मार्च से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों के सीरीज के सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। ई सीरीज के पहले मैच को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम मे खेला जा रहा है। पहले मैच के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कुछ निजी कारणों के वजह से मैदान से दूर जिसके कारण टीम इंडिया को लीड करने की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन मैच से पहले का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसको देखकर विराट कोहली के फैंस काफी खुश नजर आ रहे है।
हार्दिक के जगह विराट कोहली ने टीम को किया लीड
पहले मैच मे जब टॉस से पहले जब सभी खिलाड़ी टीम के साथ मिलकर जीत की रणनीति बना रहे थे, उस समय का एक फोटो देख कर फैंस काफी खुश है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की अनुपस्थति मे टीम को भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जीत के लिए जीत मंत्र दे रहे थे। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी मे कंगारू टीम को पछाड़ने के बाद टीम इंडिया फिर से कंगारू को पछाड़ने मे लगी हुई है और इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के नजरिए से ये सीरीज दोनों टीम के लिए काफी अहम मानी जा रही है।
2023 के शुरुआत से ही भारत वनडे क्रिकेट में टॉप फॉर्म में चल रहे है। टीम इंडिया ने एक श्रीलंका और एक कीवी टीम को मात दिया है जिससे टीम इंडिया का मनोबाल काफी बढ़ गया है। हालांकि, कंगारू टीम पिछली दो मेहमान टीमों की तुलना में कहीं अधिक कठिन चुनौती पेश करेगी। इस स्थिति मे पहले मैच मे नियमित कप्तान के न मौजूद न रहने पर विराट कोहली अपने सीख और अनुभव की मदद से एक लीडर की तरह अपनी टीम को गाइड करेंगे।
IND vs AUS Live 1st ODI: Fans witness Virat Kohli to lead the team hurdle#BCCI #IndVsAus #India #ViratKohlihttps://t.co/xtyoP67qYa
— Business Upturn (@businessupturn) March 17, 2023
पहले मैच मे भारतीय टीम के स्थिति
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच के लिए भारत ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का फैसला किया है और कागरु टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलिया की ओर बल्लेबाजी करने के लिए ट्रेविस हेड और लाबुशेन मे से हेड को शुरुआत मे ही आउट कर कंगारू टीम को शुरुआती झटका मोहम्मद सिराज मे ने दिया और उसके बाद ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ को कप्तान हार्दिक पांड्या ने दिया।
ऑस्ट्रेलिया टीम बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर तक 129 रन तीन विकेट के नुकसान पर बना चुके है। जिसमे कंगारू टीम के बल्लेबाज मिचेल मार्श पूरी तरह से विध्वशक रूप अपना चुके है। मार्श ने अब तक 65 गेंदों मे 81 रन और भारतीय स्पिन गेंदबाज रविन्द्र जडेजा ने इनकी पारी पर विराम लगाया। बल्लेबाजी के लिए मैदान पर लबुसेन और जोश इंग्लिस मैदान पर जमे हुए हैं.