विराट कोहली
Indian players Yuvraj Singh (L) and Virat Kohli (R)

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज हैं, जो अपनी नाकामियों से लगातार सीखते हैं. यदि वह एक मैच में नही चल पाते और जल्दी आउट हो जाते हैं तो वह अगले मैच में उसकी भरपाई कर देते हैं. इसका हालिया उदाहरण ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही सीरीज में देखने को मिला जब पहले मैच में नाकाम रहने के बाद दूसरे मैच में शानदार 92 रनों की पारी खेली. इस पारी के ही साथ वह आल राउंडर युवराज सिंह के एक बेहद ख़ास रिकॉर्ड के नजदीक पहुँच गये हैं. साथ ही अन्य रिकॉर्ड से भी चंद कदम दूर हैं

 बस 23 रन दूर भारत के छठे बल्लेबाज बनने से-

Advertisment
Advertisment

युवराज सिंह के 2 बहुत ही खास रिकॉर्ड को तीसरे वनडे में तोड़ देंगे विराट कोहली 1

रनमशीन विराट कोहली भारत के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में छठे स्थान पर पहुँचने से बस 23 रन दूर हैं. छठे स्थान पर पहुँचने के लिए उन्हें युवराज सिंह को पछाड़ना है. युवराज सिंह ने अब तक के अपने करियर में 304 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 8701 रन दर्ज हैं. जबकि कप्तान कोहली ने 196 मैच खेल कर 8679 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने युवराज सिंह से 105 मैच कम खेले हैं.

एक और रिकॉर्ड को तोड़ देंगे कोहली-

युवराज सिंह के 2 बहुत ही खास रिकॉर्ड को तीसरे वनडे में तोड़ देंगे विराट कोहली 2
Photo Credit : Getty Images

विराट कोहली युवराज सिंह को केवल रनों के मामले में ही नही पछाड़ने वाले हैं, बल्कि जिस काबिलियत के लिए युवराज विश्व विख्यात हैं, कोहली उसे भी युवी से छीन लेंगे. वह रिकॉर्ड है कैच लेने का, युवराज सिंह ने 94 कैच लिए हैं, जबकि कोहली उनसे आगे निकलने के मामले में मात्र 2 कैच पीछे हैं. विराट कोहली ने अभी तक 92 कैच लिए हैं.

Advertisment
Advertisment

इस लिहाज़ से कर चुके हैं रनों के मामले में युवराज को पीछे-

युवराज सिंह के 2 बहुत ही खास रिकॉर्ड को तीसरे वनडे में तोड़ देंगे विराट कोहली 3

विराट कोहली ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में युवराज सिंह को रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया है. आप को जानकारी के लिए बता दें, कि युवराज सिंह ने भारत केे लिए 301 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जबकि 3 मुकाबले एशिया इलेवन के लिए खेले है. युवराज सिंह ने भारत के लिए खेले हुए 8609 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली ने भारत के लिए खेलते हुए 196 मुकाबलों में 8679  रन बना चुके हैं. इस तरह वह भारत के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में छठे स्थान पर पहुंच चुके हैं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...