घर से बाहर विराट कोहली का है जबरदस्त रिकॉर्ड, देखिए इन रिकॉर्ड में विराट है किंग कोहली 1

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इन दिनों विश्व क्रिकेट की सबसे बड़ी रन मशीन तो बन ही चुके हैं साथ ही वो अपने रन बनाने की तेजी से रिकॉर्ड मशीन भी बन गए हैं। विराट कोहली के लिए मौजूदा स्थिति तो ऐसी हो चली है कि वो हर मैच के साथ ही हर पारी में किसी ना किसी रिकॉर्ड को हासिल करने के करीब खड़े होते हैं।

कोहली का घर से बाहर है विराट रिकॉर्ड

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली अब एक ऐसे खिलाड़ी बन चुके हैं जो खुद रिकॉर्ड का पीछा नहीं करते बल्कि रिकॉर्ड विराट कोहली का पीछा करते जा रहे हैं तभी तो विराट कोहली हर मैच या हर पारी के साथ एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर रहे हैं।

Kohli ICC Test, captain of ODI Team of the Year

अब तक के अपने वनडे करियर में विराट कोहली कई बड़े रिकॉर्ड हासिल कर चुके हैं और कई और रिकॉर्ड तोड़ने की राह पर खड़े हैं। विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज नहीं रहे हैं जिनका बल्ला केवल घरेलू जमीं पर बोला हो, बल्कि घरेलू मैदान से बाहर भी कोहली का विराट रिकॉर्ड है।

आपको इस रिपोर्ट में हम विराट कोहली के घरेलू मैदान से बाहर के कुछ रिकॉर्ड के बारे में रूबरू करवाते हैं।

Advertisment
Advertisment

घर से बाहर सबसे तेज 6 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने घर से बाहर रिकॉर्ड की फेहरिस्त खड़ी की है। विराट कोहली का इसी तरह से घर से बाहर वनडे क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड है। विराट ने घर से बाहर सबसे तेज 6 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। विराट ने ये मील का पत्थर सबसे तेज 134 मैचों की 129 पारियों में हासिल किया।

 

खिलाड़ी टीम मैच  पारी
विराट कोहली भारत 134 129
रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया 163 157
सौरव गांगुली भारत 167 160
ब्रायन लारा वेस्टइंडीज 166 164
सचिन तेंदुलकर भारत 168 164

विदेशी मैदानों में है सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत विराट के नाम

विराट कोहली ने घर से बाहर कई रिकॉर्ड बनाए हैं जिसमें सबसे तेज 6 हजार रन बनाने के साथ ही औसत के मामले में भी अव्वल हैं। विराट कोहली ने घर से बाहर वनडे क्रिकेट में अब तक 136 मैचों में 6147 रन बना लिए हैं जो उन्होंने विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा 57.99 की औसत से रन बनाए हैं।

घर से बाहर विराट कोहली का है जबरदस्त रिकॉर्ड, देखिए इन रिकॉर्ड में विराट है किंग कोहली 2

खिलाड़ी मैच रन  औसत
विराट कोहली(भारत) 136 6147 57.99
महेन्द्र सिंह धोनी(भारत) 212 6100 48.80
रिकी पोंटिंग(ऑस्ट्रेलिया) 222 8298 44.13
सचिन तेंदुलकर(भारत) 299 11,450 43.03
जैक कालिस(द. अफ्रीका) 186 6401 42.63

घर से बाहर सबसे ज्यादा शतक और अर्धशतक हैं कोहली के नाम

विराट कोहली का घर से बाहर का रिकॉर्ड यहीं पर नहीं रूकता है बल्कि ये दूसरे कीर्तिमान भी अपने नाम कर चुके हैं। विराट कोहली ने अपने देश से बाहर के मैदानों में वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक और अर्धशतक जड़े हैं। कोहली ने 136 मैचों में 22 शतक और 28 अर्धशतक जड़े हैं।

Kohli becomes the first player to win 3 major ICC awards

खिलाड़ी मैच 100 50
विराट कोहली(भारत) 136 22 28
महेन्द्र सिंह धोनी(भारत) 212 3 46
रिकी पोंटिंग(ऑस्ट्रेलिया) 222 17 50
सचिन तेंदुलकर(भारत) 299 29 58
जैक कालिस(द. अफ्रीका) 186 11 46

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब तक लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।