विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा वक्त में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं। विराट ने पिछले एक दशक में अपने बल्ले की धाक जमाकर रखी है और बड़े से बड़े गेंदबाज के सामने विराट का बल्ला रन बनाने से नहीं चूकता। अब इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने कप्तान कोहली की तारीफ करते हुए उन्हें पूर्ण खिलाड़ी बताया है।

तीनों फॉर्मेट के सबसे पूर्ण खिलाड़ी

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली पिछले एक दशक में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। रन मशीन के नाम से विश्व क्रिकेट में पहचाने जाने वाले कप्तान कोहली की दिग्गज से दिग्गज खिलाड़ी तारीफ करते नजर आते हैं। विराट ने टेस्ट में 7240, वनडे में 11867 व टी20आई में 2794 रन बनाए हैं। अब इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा,

“विराट संभवत: तीनों प्रारूपों में से सबसे पूर्ण खिलाड़ी हैं। सीमित ओवरों के प्रारूप में रनों का पीछा करते समय पारी को गति देने और आखिर तक आउट नहीं होने के मामले में वह असाधारण है।”

“वह संपूर्ण खिलाड़ी की तरह खेलते हैं, आप यह नहीं कह सकते कि वह तेज या स्पिन के गेंदबाजी के खिलाफ असरदार नहीं है।”

भारतीय टीम का पूरा भार है विराट के कंधों पर

2014 में विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे पर बल्ले से काफी संघर्ष किया था। हालांकि उसके बाद जब 2018 में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई। तो कोहली का बल्ला जमकर बोला और उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की धुलाई करते हुए सभी प्रारूपों में 894 रन बनाए थे। रूट ने कहा,

“वह इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर संघर्ष कर रहे थे लेकिन वापसी करने पर उन्होंने काफी रन बनाए। उन्होंने दुनिया के हर हिस्से में रन बनाये है। भारतीय टीम का पूरा भार उनके कंधे पर है।”

नहीं करता खुद से तुलना

तीनों प्रारूपों में से सबसे पूर्ण खिलाड़ी हैं विराट कोहली: जो रूट 1

मौजूदा वक्त में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन फैब-4 खिलाड़ी हैं। मगर इंग्लिश कप्तान रूट का मानना है कि वह इन तीनों खिलाड़ियों से खुद की तुलना नहीं करना चाहते। इस बारे में उन्होंने कहा,

Advertisment
Advertisment

“मैं कोहली, विलियमसन या स्मिथ से खुद की तुलना नहीं करता हूं। लेकिन मैं उनकी बल्लेबाजी देखता हूं कि हर प्रारूप में वह किस तरह से पारी को आगे बढ़ते हैं।”