आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से यूएई के मैदानों पर होगा। इसके लिए खिलाड़ियों व फ्रेंचाइजियों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने विराट कोहली की एक तस्वीर शेयर की और बगल में एक शेर की फोटो भी शेयर की। साथ ही उन्होंने कैप्शन में दोनों के बीच अंतर बताने के लिए कहा। इस पर चेन्नई सुपर किंग्स ने विराट को ट्रोल करते हुए कमेंट कर दिया।
आरसीबी ने विराट को बताया शेर
Spot the differences, because we are not able to. 🦁 #PlayBold #WorldLionDay pic.twitter.com/dtzy759lyG
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) August 10, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के कप्तान विराट कोहली आईपीएल 2020 की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने कुछ दिनों पहले अपने नई किट की तस्वीर भी शेयर की थी। अब इस बीच फ्रेंचाइजी ने विराट कोहली और एक शेर एक तस्वीर शेयर की। साथ ही कैप्शन में लिखा- इन दोनों फोटो में अंतर बताएं, क्योंकि हम तो अंतर नहीं कर पा रहे हैं।
आरसीबी द्वारा इस पोस्ट के शेयर किए जाने के बाद कई फैंस ने दोनों फोटोज में अंतर बताए। तभी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी सीएसके ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए विराट को ट्रोल कर दिया।
चेन्नई सुपर किंग्स ने किया ट्रोल
*Mum’s been crying all day. Where did you go? What have you done to your hair?!* pic.twitter.com/nXetJMbOOe
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) August 10, 2020
विराट कोहली को जब आरसीबी ने पोस्ट के बाद फैंस व क्रिकेटर्स इस फोटो में अंतर बताते दिखे। तो धोनी की कप्तानी वाली फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने इस फोटो पर विराट को ट्रोल कर दिया। उन्होंने एक और शेर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- आपकी मम्मी सारे दिन रो रही थी। आप कहां चले गए थे और आपने अपने बालों के साथ क्या किया?
बता दें, इससे पहले पोस्ट पर युजवेंद्र चहल ने भी फोटो में अंतर बताते हुए कमेंट किया था। उन्होंने लिखा था- ‘फर्क हम्म… पहली तस्वीर कपड़ों के साथ है और दूसरी तस्वीर बिना कपड़ों के।’
आईपीएल 2020 में खिताबी जीत दर्ज कर सकती है आरसीबी
भारत में कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2020 को यूएई में शिफ्ट कर दिया है। अब सभी फ्रेंचाइजियां आईपीएल 2020 में हिस्सा लेने के लिए 20 अगस्त के बाद यूएई के लिए रवाना हो जाएंगी।
अब तक आईपीएल खिताब से वंचित विराट कोहली की टीम आरसीबी 13वें सीजन में खिताबी जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदारी पेश कर सकती है। दरअसल, यूएई के मैदानों पर स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला होगा। ऐसे में आरसीबी के पास युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोईन अली, पवन नेगी जैसा स्पिन विकल्प मौजूद हैं। इसलिए ये कहना गलत नहीं है की आईपीएल 2020 में खिताब जीत सकती है।