केविन पीटरसन

विश्व भर में कोरोना वायरस से लोगो को बहुत परेशानी हो रही है. अब तक इसके कारण 53.2 हजार लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जबकि 10.15 लाख लोग इससे प्रभावित हो चुके हैं. क्रिकेट इससे बहुत ज्यादा प्रभावित है. केविन पीटरसन से इन्स्टाग्राम पर लाइव बात करते हुए विराट कोहली ने अपने क्रिकेट करियर के सबसे बुरे दौर के बारें में बताया है.

केविन पीटरसन से विराट कोहली ने अपने बुरे दौर के बारें में बताया

केविन पीटरसन

Advertisment
Advertisment

भारत में अब तक कोरोना वायरस के 2301 मरीज मिल चुके हैं. जिसमें से 54 लोग अपनी जान गँवा चुके हैं. जबकि 156 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं. जिसके कारण 21 दिनों के लिए लॉकडाउन का फैसला किया गया है. इसी बीच इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज केविन पीटरसन और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इन्स्टाग्राम पर लाइव नजर आयें. जहाँ पर केविन पीटरसन ने विराट से उनके करियर के सबसे बुरे दौर के बारें में बात की तो उसके बारें में बोलते हुए विराट कोहली ने कहा कि

” करियर का सबसे ख़राब दौरा मेरा इंग्लैंड 2014 का रहा था. यह एक ऐसा चरण था जब एक बल्लेबाज के रूप में आप जानते हैं कि आप आउट हो जाएंगे. यह एक चरण था जब मुझे पता था कि मैं रन नहीं बनाऊंगा. फिर भी, आपको तैयार होना है, केवल असफल होने के लिए.”

2014 में इंग्लैंड में स्वार्थी होना मुझे खा गया

6 साल बाद विराट कोहली ने बताया 2014 में इस कारण इंग्लैंड में नहीं बना पाया रन, कहा "वो मुझे खा गया" 1

जब भारतीय टीम 2014 में इंग्लैंड के दौरे पर गयी थी तो वहां पर विराट कोहली बहुत बुरी तरह से फेल हो गये थे. जहाँ पर स्विंग गेंदों के खिलाफ खेलने में असफल हो रहे थे. खासकर जेम्स एंडरसन के खिलाफ उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं था. अब केविन पीटरसन से बात-चीत के दौरान उस दौरे को याद करते हुए विराट कोहली ने कहा कि

” यह सबसे ख़राब दौर था मेरे लिए फिर मैंने खुद से वादा किया कि मैं इसे फिर से कभी नहीं होने दूंगा. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि मैं बहुत स्वार्थी था, अपने बारे में ही सोच रहा था इसलिए, यह मुझे खा गया.”

बंद हो गया है अब क्रिकेट

6 साल बाद विराट कोहली ने बताया 2014 में इस कारण इंग्लैंड में नहीं बना पाया रन, कहा "वो मुझे खा गया" 2

Advertisment
Advertisment

इस वायरस के कारण क्रिकेट अब पूरी तरह से बंद हो गया है. फैन्स को उम्मीद थी की विराट कोहली आईपीएल 2020 के दौरान पहली बार खिताब पर कब्ज़ा जमाते हुए नजर आ सकते हैं. लेकिन अब इसी वायरस के कारण आईपीएल पर भी संकट मंडरा रहा है. कुछ रिपोर्ट्स की माने तो अब उसे रद्द करने की घोषणा ही होनी है. हालाँकि बीसीसीआई लगातार प्रयास कर रही है.