मदन लाल ने Virat Kohli का उदाहरण देकर रोहित-राहुल पर कसा तंज
मदन लाल ने Virat Kohli का उदाहरण देकर रोहित-राहुल पर कसा तंज

क्रिकेट सम्राट विराट कोहली (Virat Kohli) से अधिक टी20 विश्व कप खेलने का अनुभव भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पास है. वो साल 2007 से ही टी20 विश्व कप में भारतीय दल का हिस्सा रहे हैं. टी20 विश्व कप 2022 में स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा की लाज बचाई है.

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली की विराट पारी का हर कोई मुरीद हो गया है. इसी क्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लाल ने विराट कोहली की शानदार पारी को आधार बनाकर पूरी टीम पर तंज कसा है.

Advertisment
Advertisment

पूर्व क्रिकेटर ने की Virat Kohli की तारीफ

मदन लाल ने Virat Kohli का उदाहरण देकर रोहित-राहुल पर कसा तंज
मदन लाल ने Virat Kohli का उदाहरण देकर रोहित-राहुल पर कसा तंज

दरअसल, रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने बीते रविवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में पाकिस्तान को मात देकर अपने मिशन टी20 वर्ल्ड कप का शानदार आगाज किया. पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बल्ले से फ्लॉप साबित हुए.

वहीं, पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने विराट कोहली (Virat Kohli) की मैच विनिंग पारी की तारीफ करते हुए रोहित और राहुल कीसलामी जोड़ी को कड़ी चेतावनी दी.

रोहित-राहुल पर कसा तंज

मदन लाल ने Virat Kohli का उदाहरण देकर रोहित-राहुल पर कसा तंज

पीटीआई से बातचीत के दौरान लाल ने कहा, ‘विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी अद्भुत थी. मैंने कभी ऐसी पारी नहीं देखी लेकिन विराट कोहली आपको हर मैच नहीं जिताने वाले हैं. यह इतना बड़ा टूर्नामेंट है. इसे एक व्यक्ति द्वारा नहीं जीता जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलियाई पिचें कोहली के खेल के अनुकूल हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल को अपनी कमर कसनी होगी. सभी को यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि वे हर समय अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और प्रयास कर रहे हैं. और हर खेल में अलग-अलग हीरो होंगे.’

‘नीदरलैंड जैसी टीमें भी कमजोर टीम नहीं’

मदन लाल ने Virat Kohli का उदाहरण देकर रोहित-राहुल पर कसा तंज

इस दौरान मदन लाल (Madan Lal) ने विश्व कप में टीम इंडिया के आगे के मिशन को भी महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, ‘भारत का कार्य अभी पूरा होना बाकी है. यात्रा अभी शुरू हुई है. यहां तक ​​कि नीदरलैंड जैसी टीमें भी कमजोर टीम नहीं हैं. टी 20 में, यदि आप टूर्नामेंट जीतते हैं तो केवल आप कह सकते हैं कि हमने अपना मिशन पूरा किया है.’ बताते चलें कि टी 20 विश्वकप में टीम इंडिया का अगला सामना गुरुवार, 27 अक्टूबर को नीदरलैंड से होगा.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer