विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी की टीम ने प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अपने पहले खिताब की तलाश कर रही है और वो इस सीजन अलग ही अंदाज में नजर आयी और पहले खिताब की तरफ बढ़ रही है। विराट कोहली की कप्तानी में अब तक तो आरसीबी को खिताब से वंचित ही रहना पड़ा है।

विराट कोहली ने ले लिया है आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला

विराट कोहली पिछले 8 सीजन से आरसीबी की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस सीजन के बीच में हर किसी को चौंका दिया। विराट कोहली ने अचानक ही आईपीएल के अगले सीजन से कप्तानी नहीं करने का फैसला किया। कोहली का ये फैसला हर किसी को हैरान कर रहा है।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2021- विराट कोहली ने बताया किससे सलाह लेने के बाद किया कप्तानी छोड़ने का फैसला 1

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पहले तो भारत के लिए टी20 विश्व कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया तो कुछ ही दिन बाद आईपीएल में भी अगले सीजन से कप्तानी नहीं करने की बात कह दी जिसे लेकर काफी चर्चा बनी हुई है।

कोहली ने साल 2019 में ही कर दी थी एबी के साथ कप्तानी छोड़ने पर चर्चा

भले ही विराट कोहली का आरसीबी के लिए अगले सीजन से कप्तानी नहीं करने का फैसला लिया गया है, लेकिन ये अचानक नहीं हुआ है बल्कि विराट कोहली ने तो खुलासा किया है कि उन्होंने कप्तानी छोड़ने की बात एबी डीविलियर्स को काफी पहले ही बता दी थी।

आईपीएल 2021- विराट कोहली ने बताया किससे सलाह लेने के बाद किया कप्तानी छोड़ने का फैसला 2

Advertisment
Advertisment

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने खुलासा किया उन्होंने कप्तानी को लेकर उनके साथी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स से चर्चा की थी। कोहली ने कहा कि

“इस फैसले के बारे में मैंने 2019 में एबी डिविलियर्स से बात की थी। आईपीएल के साथ, मैं हमेशा ऐसी जगह पर था, जहां मैं शांतिपूर्ण वातावरण बनाना चाहता था। हमारे बीच इस बारे में चर्चा हुई और तब मैंने सोचा कि हमें इसे एक साल और देना है। मैंनेजमेंट में बदलाव हुए और 2020 में चीजें बेहतर हुई थी। कोहली ने आगे कहा कि उस समय मैंने थोड़ा अधिक आराम महसूस किया।”

एबी ने की थी विराट कोहली की कप्तानी की तारीफ

वहीं एबी डीविलियर्स से विराट कोहली की कप्तानी छोड़ने और उनकी कप्तानी को लेकर सवाल किया गया तो एबी ने कोहली की खूब तारीफ की। एबी डीविलियर्स ने कहा कि “कोहली की कप्‍तानी में खेलना उनका सौभाग्‍य था। वो उनकी कप्‍तानी के फैन हैं।”

विराट कोहली