विराट कोहली के लिए कही गयी अपनी बात से पलटे हरभजन सिंह अब कोहली को लेकर कह गये ये बात 1

हरभजन सिंह ने विराट के लिए कही हुई बात को लिया वापस..कहा मेरी बात विराट पर फिट नहीं बैठती

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली जिस गति से रन बना रहे हैं या जिस फॉर्म में चल रहे हैं वह अद्भुत है. ऐसे में उनको लेकर कोई भी भविष्यवाणी करना आसान नही है. कुछ ऐसी ही भविष्यवाणी, भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने की थी. लेकिन अब उन्होंने विराट के बारे में अपनी भविष्यवाणी बदलते हुए विराट के नये मील के पत्थर के छूने के संकेत दिए हैं.

Advertisment
Advertisment

हाल ही में, हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स तक को एक इंटरव्यू दिया जिसमे उन्होंने कहा, कि विराट जिस तरह की फॉर्म में हैं वहां मेरी यह भविष्यवाणी सही नहीं बैठती.

विराट कोहली केवल इस फॉर्मेट में ही 20,000 रन बनाएंगे, भज्जी-

विराट कोहली के लिए कही गयी अपनी बात से पलटे हरभजन सिंह अब कोहली को लेकर कह गये ये बात 2

हरभजन सिंह ने स्पोर्ट्स तक को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर विराट कोहली इसी तरह टेस्ट क्रिकेट खेलते रहे तो उनके लिए 20 हजार रन तक पहुंचना कोई मुश्किल बात नहीं होगी. साल 2010 में विराट कोहली पर हरभजन सिंह ने बयान दिया था कि विराट कोहली 10 हजार टेस्ट रन बना सकते हैं, लेकिन अब हरभजन ने अपना बयान बदल लिया है. हरभजन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने विराट के लिए कम रन सोच लिए, उनके अंदर 20 हजार रन बनाने की काबिलियत है.’

Advertisment
Advertisment

क्यों कहा 20,000 रन बनाएंगे विराट-

विराट कोहली के लिए कही गयी अपनी बात से पलटे हरभजन सिंह अब कोहली को लेकर कह गये ये बात 3

हरभजन सिंह ने कहा कि विराट केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही 20, 000 रन बना देंगे. उसका कारण यह है कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के पास है. सचिन ने टेस्ट में 15921 रन बनाए हैं. भज्जी ने अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कहा, कि ऐसा लग रहा है विराट कोहली आगे चल कर हर रिकार्ड्स को अपने नाम कर लेंगे. उन्होंने कहा, विराट कोहली जिस तरह फिटनेस पर ध्यान देते हैं और साथ में वो टीम इंडिया की जिस तरह कप्तानी कर रहे हैं वो शानदार है. विराट कोहली मैदान के बाहर भी बहुत अनुशासन में रहते हैं जो काबिलेतारीफ है.

विराट प्रदर्शन ने हरभजन की बात का बढाया दम-

विराट कोहली के लिए कही गयी अपनी बात से पलटे हरभजन सिंह अब कोहली को लेकर कह गये ये बात 4

विराट कोहली का टेस्ट मैचों में अभी तक प्रदर्शन उनके नाम के अनुरूप नहीं था, लेकिन उन्होंने श्रीलंका के साथ संपन्न हुई टेस्ट सीरीज में इसकी भी भर पाई कर दी. विराट कोहली ने सीरीज में 5 पारियों में 152.50 के औसत से 610 रन बनाए. इस सीरीज में विराट कोहली ने दो दोहरे शतक, एक शतक और एक अर्धशतक जमाया.

इस तरीके के प्रदर्शन से विराट के लिए किसी भी रिकॉर्ड को तोड़ना संभव लग रहा है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...