यूं ही नही हो रही विराट कोहली की चर्चा, डिविलियर्स, धोनी और पोंटिंग सबको छोड़ बने है इस मामले में नम्बर 1 1

भारतीय कप्तान विराट कोहली की चर्चा आज चारो ओर हो रही है और हो भी क्यों न उन्होंने न केवल अपनी कप्तानी से भारतीय टीम को सफलता के नये शिखर पर पहुँचाया है, बल्कि अपनी बल्लेबाजी से भी सभी को हमेशा की तरह प्रभावित किया है. उन्होंने लगातार दूसरे मैच में शतक लगा इस कैलेंडर वर्ष में अपने 1000 रन पूरे किये, लेकिन उनके द्वारा बनाए गये 1000 रन कई मायनों में ख़ास हैं.

शानदार एवरेज के साथ बनाए रन-

Advertisment
Advertisment

यूं ही नही हो रही विराट कोहली की चर्चा, डिविलियर्स, धोनी और पोंटिंग सबको छोड़ बने है इस मामले में नम्बर 1 2

कोहली साल में 1000 रन पूरे करने पर सर्वाधिक औसत के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं. कोहली के 18 वनडे में 92.45 के औसत व 102.62 के स्ट्राइक रेट से 1017 रन हो गए. उनके खाते में छह अर्धशतक व चार शतक हैं और टॉप स्कोर 131 रन है. दुनिया का कोई भी बल्लेबाज इस औसत के साथ रन नही बना पाया है.

एबी डिविलियर्स हैं बहुत पीछे-

यूं ही नही हो रही विराट कोहली की चर्चा, डिविलियर्स, धोनी और पोंटिंग सबको छोड़ बने है इस मामले में नम्बर 1 3

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज और आईपीएल में कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर टीम के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स सबसे ज्यादा औसत से १००० रन बनाने के मामले में दुसरे नंबर पर हैं, लेकिन वह बहुत पीछे हैं. डिविलियर्स ने सन 2015 में 79.53 की औसत से हजार रन बनाए थे. इस तरह कोहली के आगे डिविलियर्स कहीं नही टिकते.

पोंटिंग हैं तीसरे नंबर पर-

यूं ही नही हो रही विराट कोहली की चर्चा, डिविलियर्स, धोनी और पोंटिंग सबको छोड़ बने है इस मामले में नम्बर 1 4

अपने समय के दिग्गज बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्डकप दिलाने वाले रिकी पोंटिंग सबसे तेज 1000 रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. वह डिविलियर्स से जरा सा पीछे हैं. पोंटिंग ने 2007 में 79.15 की औसत से रन बनाए थे. और इस तरह अपने हजार रन पूरे किये थे.

हासिम अमला चौथे नंबर पर हैं-

यूं ही नही हो रही विराट कोहली की चर्चा, डिविलियर्स, धोनी और पोंटिंग सबको छोड़ बने है इस मामले में नम्बर 1 5

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हासिम अमला सबसे तेज १००० रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं. हासिम अमला ने 2010 में 75.57 की औसत से रन बनाए थे. 

महेंद्र सिंह धोनी-

यूं ही नही हो रही विराट कोहली की चर्चा, डिविलियर्स, धोनी और पोंटिंग सबको छोड़ बने है इस मामले में नम्बर 1 6

भारतीय  टीम के पूर्व कप्तान और दुनिया के बेस्ट फिनिशर माने जाने वाले बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी सबसे तेज औसत से रन बनाने के मामले में पांचवे स्थान पर हैं. उन्होंने साल 2009 में 70.47 की औसत से रन बनाए थे.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...