विराट कोहली (Virat Kohli) की लोकप्रियता वैसे तो किसी से भी छिपी नहीं है। देश हो या विदेश हर जगह विराट को समान रूप से ही फैंस का प्यार मिलता है। उन्हें एक बार देखने के लिए या फिर उनसे हाथ मिलाने के लिए फैंस कभी-कभी सुरक्षाकर्मियों को भी चकमा दे देते हैं। ऐसा ही कुछ एशिया कप 2022 के प्रैक्टिस को दौरान देखने को मिला, जहां एक फैन सुरक्षा की परवाह किए बिना ही विराट कोहली (Virat Kohli) से मिलने पहुंच गया।
सुरक्षा तोड़कर पहुंचा विराट से मिलने

टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) की फैन फॉलोइंग की बात ही अलग है। दुनिया के किसी भी कोने में चले जाइए, उनके फैंस हर जगह ही मौजूद होंगे। एशिया कप 2022 के प्रैक्टिस के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ। विराट के कई फैंस उन्हें प्रक्टिस करने के दौरान देखने आये थे। उन्हीं में एक ऐसा फैन भी मौजूद था जो सुरक्षाकर्मियों की परवाह किए बगैर उनसे मिलने पहुंच गया और कोहली ने भी उन्हें निराश नहीं किया।
प्रैक्टिस के दौरान किंग कोहली से मिलने पहुंचा फैन

जब विराट कोहली अपना प्रैक्टिस सेशन पूरा कर वापस लौट रहे थे तो एक पाकिस्तानी फैन उनसे मिलने पहुंचा। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उसे रोकना चाह रहे थे लोकिन वो लगातार कोहली को आवाज लगाने लगा। उसने कोहली को पुकारते हुए कहा कि वो सिर्फ उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए पाकिस्तान से यहां आया है। यह सुनकर विराट कोहली वहीं रुक गए और फिर अपने इस फैन की ख्वाहिश भी पूरी की।
पाकिस्तान से आया था ये जबरा फैन

विराट कोहली (Virat Kohli) से मिलने के लिए ये फैन पाकिस्तान से आया था। इस फैन का नाम मोहम्मद जिब्रान है और पाक कप्तान बाबर आजम के शहर लाहौर से हैं। फैन के इस जज्बे को देखकर विराट की फैन फॉलोइंग का अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं एशिया कप 2022 की बात करें तो इसका आगाज 27 अगस्त से होने वाला है और भारत बनाम पाक महामुकाबला 28 अगस्त को खेला जाएगा जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है।
Comments are closed.