फोर्ब्स की साल 2017 में सबसे अधिक कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में इस खिलाड़ी की धाक...आमिर, प्रियंका भी रह गये कहीं पीछे 1

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए साल 2017 किसी भी लिहाज से बेहद ख़ास रहा है. बात चाहें, उनके व्यक्तिगत जीवन की हो या व्यापारिक जीवन की. उन्होंने क्रिकेट के मैदान में भी इस साल खूब नाम कमाया है. लेकिन हम बात कर रहे हैं विराट की कमाई की.

विराट कोहली को फोर्ब्स ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाला क्रिकेटर बताया है. वहीं यदि बात करें सेलिब्रिटी के तौर पर तो वह तीसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार हैं.

Advertisment
Advertisment

सबसे अधिक कमाई करने वाला क्रिकेटर-

फोर्ब्स की साल 2017 में सबसे अधिक कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में इस खिलाड़ी की धाक...आमिर, प्रियंका भी रह गये कहीं पीछे 2

फोर्ब्स इंडिया ने विराट कोहली को सबसे अधिक कमाई करने वाला बताया है. फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक़ इस साल विराट ने 100.72 करोड़ रूपए कमाए हैं, दूसरे स्थान पर कमाई करने के लिहाज से सचिन तेंदुलकर का नाम है. सचिन की कमाई 82.5 करोड़ रूपए है जबकि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी तीसरे स्थान पर हैं, उनकी कमाई 63.77 करोड़ रूपए है.

विराट ने यहां से कमाए करोड़ों रूपए-

Advertisment
Advertisment

फोर्ब्स की साल 2017 में सबसे अधिक कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में इस खिलाड़ी की धाक...आमिर, प्रियंका भी रह गये कहीं पीछे 3

विराट कोहली टीम इंडिया के ग्रेड ए क्रिकेटर हैं, इस ग्रेड में भारत के टॉप खिलाड़ी होते हैं, इसके अलावा उन्हें कप्तान का स्पेशल फंड भी मिलता है. विराट इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे ज्यादा कमाई वाले क्रिकेटर भी हैं. इसके अलावा उनके पास 20 एंडोर्समेंट डील्स हैं. इसी साल स्पोर्ट्स ब्रांड कंपनी पूमा के साथ विराट का रिकॉर्ड रुपयों के लिए करार हुआ है. इन सबको मिलाकर विराट ने 100 करोड़ 72 लाख से ऊपर की कमाई की है.

सलमान खान सबसे आगे-

फोर्ब्स की साल 2017 में सबसे अधिक कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में इस खिलाड़ी की धाक...आमिर, प्रियंका भी रह गये कहीं पीछे 4

विराट कोहली साल 2017 एक सेलिब्रिटी के तौर पर तीसरे सबसे अधिक कमाई करने वाले भारतीय स्टार हैं.  सबसे ज्यादा 232.83 करोड़ रु. बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने कमाए हैं.  दूसरे नंबर पर 170.5 करोड़ की कमाई के साथ शाहरुख खान हैं. तीसरे नंबर पर 100.72 करोड़ की कमाई के साथ विराट कोहली हैं. चौथे नंबर पर अक्षय कुमार हैं जिनकी कमाई 98.25 करोड़ है.

82.5 करोड़ की कमाई के साथ सचिन तेंदुलकर 5वें, 68.75 करोड़ की कमाई के साथ आमिर खान छठे, 68 करोड़ की कमाई के साथ प्रियंका चोपड़ा सातवें, 63.77 करोड़ की कमाई के साथ एम एस धोनी आठवें, 63.12 करोड़ की कमाई के साथ ऋतिक रोशन 9वें नंबर पर हैं। 62.63 करोड़ की कमाई करने वाले रणवीर सिंह 10वें नंबर पर हैं.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...