वर्तमान में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली किसी न किसी वजह से ख़बरों में बने ही रहते हैं चाहे वह मैदान से जुडी खबर हो या फिर मैदान के बहार की.                      

ब्रिटिश स्पोर्ट्स व्यापार मैगज़ीन ‘स्पोर्ट्स प्रो’ ने विराट को साल का सबसे अधिक बिक्री खिलाडी के तौर पर छटे स्थान पर रखा है. स्पॉट्स प्रो पत्रिका दुनिया भर के सभी खेल के वित्तीय पहलुओं पर रिपोर्ट तैयार करती है. विराट का नाम इस सूचि में फार्मूला वन विश्व चैंपियन ‘लूइस हैमिलटन’ के निचे शामिल है. इसके अलावा एक और क्रिकेटर का नाम शामिल है वह हैं ‘स्टीव स्मिथ’ जो कि 45 वे पायदान पर हैं. वहीँ भारतीय बैडमिंटन खिलाडी ‘साइना नेहवाल’ सूचि में 44 वे स्थान पर हैं.

Advertisment
Advertisment

 

पायदान

एथेलीट

खेल

Advertisment
Advertisment

राष्ट्र

1

युगेनिएबौचर्ड

टेनिस

कनाडा

 

2

नेमार

सॉकर

 

ब्राज़ील

 

3

जॉर्डन स्पिएथ

गोल्फ

यू एस ए

 

4

मिस्सी फ्रेंक्लिन

तैराकी

 

यू एस ए

 

5

लूइस हैमिलटन

ऑटो रेसिंग

ग्रेट ब्रिटेन

 

6

विराट कोहली

क्रिकेट

भारत

 

7

स्टेफेन करी

बास्केट बॉल

 

यू एस ए

 

8

के निशि कोरी

टेनिस

जापान

 

9

कटरीना जॉनसन- थॉम्पसन

एथेलेटिक्स

 

ग्रेट ब्रिटेन

 

10

क्लेन बोल्ट

एथेलेटिक्स

 

जमैका

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...