RECORD: मात्र 11 रन बनाने के साथ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हो जायेंगे विराट कोहली 1

साल 2018 भी… बीते कई सालों की तरह रन मशीन के नाम से मशहुर विराट कोहली के नाम ही रहा. पिछले साल विराट कोहली ने एकदिवसीय, टेस्ट और ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों ही प्रारूपों में जमकर रनों की बरसात की…

साल 2018 में किंग कोहली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 37 मुकाबले खेले और इस दौरान वह सर्वाधिक 2,735 रन बनाने में सफल रहे. 37 मैचों में कोहली के बल्ले से 11 विस्फोटक शतक और 9 अर्द्धशतक भी आये. अब साल 2019 की शुरुआत भी विराट कोहली के लिए एकदम खास होने वाली हैं.

Advertisment
Advertisment

नए साल के पहले ही मैच में बनेगा विश्व रिकॉर्ड

RECORD: मात्र 11 रन बनाने के साथ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हो जायेंगे विराट कोहली 2
Image Credit : Getty Images

विराट कोहली के फैंस के लिए एक ओर अच्छी खबर आ रही हैं. दरअसल नए साल के पहले ही मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली के पास सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाने शानदार मौका रहेगा. दरअसल ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का अंतिम टेस्ट मैच सिडनी के मैदान पर खेला जायेगा.

दोनों देशों के बीच यह मुकाबला गुरूवार, 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के मैदान पर खेला जायेगा. इस मैच में अगर टीम इंडिया के कप्तान मात्र 11 रन बनाने में सफल हो जाते हैं, तो अपने नाम एक ओर ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज करवा लेंगे.

मात्र 11 रन और…

Advertisment
Advertisment
RECORD: मात्र 11 रन बनाने के साथ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हो जायेंगे विराट कोहली 3
Image Credit : Getty Images

सिडनी के मैदान पर सिर्फ 11 रन बनाने के साथ विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 19,000 रन पूरे कर लेगे. मौजूदा समय में किंग कोहली देश के लिए खेले 357 मुकाबलों में 63 शतको की मदद से अभी तक कुल 18,989 रन बना चुके हैं. एससीजी के मैदान पर केवल 11 रन ओर बनाने के साथ विराट अपने 19 हजार रनों के आंकड़े को छू लेगे.

विराट कोहली से पहले अभी तक मात्र दो ही भारतीय खिलाड़ी इस उपलब्धि को हासिल कर सके हैं. इन दो खिलाड़ियों में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर (34,357और दीवार के नाम से सुप्रसिद्ध पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (24,208के नाम आते हैं. विराट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 19 हजार रनों के आंकड़े को छुने वाले देश के तीसरे और विश्व के 12 खिलाड़ी बन जायेगे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19,000 + रन बनाने वाले खिलाड़ियों के नाम पर एक नजर : 

RECORD: मात्र 11 रन बनाने के साथ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हो जायेंगे विराट कोहली 4

खिलाड़ी मैच रन
सचिन तेंदुलकर  664 34,357
कुमार संगकारा  594 28,016
रिकी पोंटिंग  560 27,483
महेला जयवर्धने  652 25,957
जैक कैलिस  519 25,534
राहुल द्रविड़  509 24,208
ब्रायन लारा  430 22,358
सनथ जयसूर्या  586 21,032
शिवनारायण चंदरपॉल  454 20,988
इंजमाम उल हक  499 20,580
एबी डीविलियर्स  420 20,014
विराट कोहली  357 18,989
RECORD: मात्र 11 रन बनाने के साथ सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के क्लब में शामिल हो जायेंगे विराट कोहली 5
Image Credit : Getty Images

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.