42 रन बनाते ही ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे भारतीय कप्तान विराट कोहली 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच आज गुवाहाटी में खेला जाएगा. इस मैच में कप्तान विराट कोहली के पास एक शानदार उपलब्धि पाने का मौका होगा. लगातार कोई न कोई रिकॉर्ड्स अपने साथ जोड़ रहे कोहली वनडे क्रिकेट में 10 हज़ार रन पूरे करने के भी बेहद करीब हैं.

42 रन बनाते ही हासिल कर लेंगे ये उपलब्धि 

Advertisment
Advertisment

कप्तान विराट कोहली के बल्ले से निरंतर रन निकल रहे हैं. अगर देखें तो औसतन लगभग हर दो मैचों में कोहली एक शतक लगा रहे हैं. घरेलू पिच हो या विदेशी धरती कोहली का बल्ला सिर्फ और सिर्फ रन उगल रहा है.

42 रन बनाते ही ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे भारतीय कप्तान विराट कोहली 2

कोहली इस वर्ष यानि 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे करने से सिर्फ 42 रन दूर हैं. इससे पहले 2016 और 2017 में भी कोहली ने 2 हज़ार रन बनाए थे. यह उनकी बल्लेबाजी की निरंतरता को दर्शाता है.

हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. उनके बल्ले से 5 टेस्ट मैचों में 59.30 की औसत से 593 रन निकले थे. जिसके चलते वह मैन ऑफ़ द सीरीज भी बने. वहीँ 2014 में इंग्लैंड दौरे पर विराट रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाए थे. अपने उस दौरे को भुलाते हुए उन्होंने इस बार शानदार बल्लेबाजी की थी.

Advertisment
Advertisment

अगर हम देखें तो कोहली ने इस वर्ष कई मैच खेले भी नहीं हैं. इसी वर्ष के शुरुआत में हुई निदहास ट्रॉफी में वह नहीं खेले थे. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच में भी वह बाहर रहे. जबकि यूएई में खेली गयी एशिया कप के दौरान भी कोहली को आराम दिया गया. अगर वह इन मैचों में खेलते तो वह 2 हज़ार रन काफी पहले ही पूरे कर चुके होते.

42 रन बनाते ही ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे भारतीय कप्तान विराट कोहली 3

73 टेस्ट और 211 वनडे मैच कोहली अभी तक खेल चुके हैं. टेस्ट में ऊनके नाम 54.58 की औसत से 6331 रन दर्ज हैं. वनडे में कोहली ने अभी तक 58.21 की औसत से 9779 रन बनाए हैं.

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.