Virat Kohli के वनडे करियर पर फूल स्टॉप लगा सकता है ये खिलाड़ी
Virat Kohli के वनडे करियर पर फूल स्टॉप लगा सकता है ये खिलाड़ी

टीम इंडिया के नंबर-3 के सबसे धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस साल वनडे क्रिकेट में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है. कोहली इस साल के शुरूआती आठ महीनों में अपने बल्ले से एक-एक रन बनाने के लिए जूझते नजर आए.

हालाँकि, कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक ठोककर शानदार फॉर्म में वापसी की. लेकिन उनका यह शतक टी20 फॉर्मेट में आया. वनडे क्रिकेट में कोहली का फॉर्म अभी भी चिंताजनक है.

Advertisment
Advertisment

इसी बीच, टीम इंडिया को वनडे क्रिकेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने वाला एक और बेहतरीन बल्लेबाज मिल गया है, जिसके बढ़ते कद से कोहली (Virat Kohli) का वनडे करियर खतरे में पड़ सकता है.

वनडे क्रिकेट में Virat Kohli का विकल्प बनकर उभर रहे संजू सैमसन

वनडे क्रिकेट में Virat Kohli का विकल्प बनकर उभर रहे संजू सैमसन 
वनडे क्रिकेट में Virat Kohli का विकल्प बनकर उभर रहे संजू सैमसन

टीम इंडिया के होनहार बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) ने वनडे क्रिकेट में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए इस साल जमकर रन बनाये हैं. अबतक खेले 6 वनडे मैचों में संजू के नाम 43.33 की बल्लेबाजी औसत से 130 रन दर्ज हैं. वनडे में संजू का स्ट्राइक रेट 6 मैचों के आधार पर 101.56 का रहा है.

वहीं, अगर नंबर तीन पर संजू सैमसन के आंकड़ें देखें तो उन्होंने अब तक वनडे में एक बार नंबर-3 पर बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 46 रन बनाये हैं. संजू आगामी दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा हैं और इस सीरीज में वो विराट कोहली की अनुपस्थिति में नंबर-3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

वनडे में नंबर-3 की जंग विराट बनाम संजू

वनडे में नंबर-3 की जंग विराट बनाम संजू | Virat Kohli
वनडे में नंबर-3 की जंग विराट बनाम संजू | Virat Kohli

रनमशीन कोहली ने इस साल कुल 8 वनडे मैचों में अपना बल्ला आजमाया है. उन्होंने 21.87 की बल्लेबाजी औसत से आठ मैचों में 175 रन बनाए हैं. नंबर-3 पर कोहली का स्ट्राइक रेट  74.46 का रहा है. वहीं, विराट कोहली ने इस साल टी20 में शानदार प्रदर्शन किया है. टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनका यह फॉर्म टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी है.

Advertisment
Advertisment

लेकिन, वो वनडे क्रिकेट में अपनी योग्यता से अभी भी जूझ रहे हैं. इस साल के जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मुकाबले में कोहली (Virat Kohli) क्रमशः 16 और 17 रन के स्कोर पर बनाए थे. ऐसे में, कहा जा सकता है कि संजू सैमसन वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली का एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभर हैं.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer