विराट कोहली ने युवाओं को बताया भारतीय टीम में जगह बनाने का मन्त्र 1

विराट कोहली भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान और इस समय देश के सबसे ऊँचे दर्जे के खिलाड़ी है. विराट टेस्ट क्रिकेट, वनडे क्रिकेट या ट्वेंटी- 20 क्रिकेट सभी में इस बल्लेबाज़ का जलवा देखने को मिलता हैं.

विराट कोहली इस समय टेस्ट रैंकिंग में दुनिया के सबसे नंबर 1 खिलाड़ी हैं. विराट कोहली ने देश के युवाओं को प्रेरित करने के लिए एक अभियान की शुरुआत की हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : इस बल्लेबाज़ की बल्लेबाज़ी के दीवाने हैं विराट कोहली, कहा इस बल्लेबाज के खिलाफ खेलने में मजा आता है

विराट कोहली के इस अभियान का मकसद लोगों के दिल से डर को खत्म करना हैं. इस अभियान के तहत भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने एक ओपन लैटर लिखकर कहा, कि ”अगर बोल्ड नहीं खेलेंगे, तो कभी न जान पाएंगे’‘ का संदेश अपने प्रशंसकों को देने की कोशिश की है.

विराट कोहली के अनुसार-

”जब मैं परंपरा के विपरीत कोई फैसला करता हूं, तो मुझे नहीं पता होता है, कि यह सही होगा या नहीं. मुझे नहीं पता होता है, कि मैं सफल होउंगा या नहीं. बस मैं करता हूँ.”

विराट कोहली ने लिखा, कि-

Advertisment
Advertisment

”मुझे एक बात पता होती है, कि चाहे यह कितना भी बोल्ड या डरावना लगे, लेकिन जब समय आता है तो मुझे यह कदम उठाना पड़ता है, मुझे अपने डर को त्यागकर कदम उठाना पड़ता है, जैसा कि दो साल पहले एडिलेड टेस्ट में मैंने किया. तब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ से संतुष्ट होने की जगह हमने जीतने की कोशिश की और हार गये. अगर हमारी टीम जीतने में कामयाब होती तो हम निश्चित तौर पर कीर्तिमान हासिल कर देते. खैर मुझे इस बात का पछतावा बिलकुल भी नहीं हैं.”

यह भी पढ़े : क्या आप जानना नहीं चाहेंगे क्रिसमस की छुट्टियां कहा बिता रहे विराट और अनुष्का…

विराट कोहली ने आगे लिखा, कि

”अगर मेरे सामने फिर वही स्थिति आएँगी तो मैं फिर से वही करूँगा. मेरे लिए यह बात सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर ही लागु नहीं होती. मेरी बात माने तो, किसी भी फैसले को न करने के पछतावे के साथ जीने से अच्छा है, कि आप उस साहसी फैसले के परिणाम के साथ जिये.”

यह भी पढ़े : देश को मिला एक और अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, कही ये आपके ही शहर में तो नहीं हैं

विराट कोहली के अनुसार

”आने वाले नये साल में सभी अपने मन की बात सुने और अपने दिल की ही करे. नए साल के लिए मेरा मंत्र है, मैं वही करूंगा, जो मैं हमेशा करता आया हूं. मैं अपने दिल की बात सुनूंगा, अपने फैसले करूंगा, क्योंकि किसे पता कल हम कौन सी मंजिल, कौन से मुकाम पाएंगे? पर एक बात जरूर है, अगर बोल्ड नहीं खेलेंगे, तो कभी ना जान पाएंगे.”

यहाँ देखे विराट कोहली का खत-

यह भी पढ़े : विराट कोहली से शादी के सवाल पर ये क्या बोल गयी अनुष्का शर्मा?

विराट कोहली ने युवाओं को बताया भारतीय टीम में जगह बनाने का मन्त्र 2

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.