Need to make good balance in ODI team before World Cup: Kohli

जनवरी 2016 के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को आखिरकार वनडे की किसी द्विपक्षीय सीरीज में हार मिल ही गयी है। जी हाँ, कल खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को बुरी तरह से हरा दिया और सीरीज भी 2-1 के साथ अपने नाम कर दी है।

साथ ही विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में यह खराब रिकॉर्ड भी बना दिया है, कि लगातार 10 सीरीज जीतने का मौका मिला लेकिन जीता नहीं पाए।

Advertisment
Advertisment

ENG vs IND: इंग्लैंड में जाते ही कोहली का उतर जाता है खुमार, इस बार लगा यह दाग! 1

गौरतलब हो कि इंग्लैंड और भारतीय टीम के बीच कल सीरीज का आखिरी मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था जिसमें टीम इंडिया को 8 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा और साथ ही सीरीज भी गंवानी पड़ी।

कोहली को लग गया इस बार यह दाग

वहीं जैसा कि आप भी जानते है कि भारतीय टीम ने इस बार इंग्लैंड के खिलाफ अच्छी शुरुआत की और तीन टी-20 मैचों की सीरीज में मेजबान टीम को हरा दिया। जिसमें रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेल नया कारनामा अपने नाम किया और कोहली ने अपनी कप्तानी में फिर बड़ी सीरीज जीती लेकिन वनडे में हारकर उन्हें दाग लग गया।

Advertisment
Advertisment

कोहली का इंग्लैंड के मैदानों पर पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ और अच्छी बल्लेबाजी की और साथ ही वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे पायदान पर रहे, लेकिन अपनी कप्तानी में वनडे सीरीज नहीं जीत पाए।

ENG vs IND: इंग्लैंड में जाते ही कोहली का उतर जाता है खुमार, इस बार लगा यह दाग! 2

पहले हुए थे बल्लेबाजी में फुस्स

इससे पहले भारत ने चार साल पहले धोनी की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड का दौरा किया था, जिसमें टीम इंडिया ने सीरीज पर 3-1 से किया था लेकिन पूरी सीरीज के दौरान विराट ने महज 54 रन बनाये थे।

कुल मिलाकर बात यही है कि कोहली इंग्लैंड जाते ही कैसे भी करके फुस्स हो ही जाते है और इस बार जब अच्छा प्रदर्शन किया तो वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।

अगर भारत यह सीरीज जीतता तो लगातार 10वीं वनडे सीरीज होती, जिसमें जीत मिलती। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम इंडिया को आखिरी मुकाबला 8 विकेटों से गंवाना पड़ा।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।