ब्रेकिंग न्यूज़: इंग्लैंड दौरे के पहले काउंटी क्रिकेट खेलेगे विराट कोहली, इस टीम से खेलते आयेगे नजर! 1
India's captain Virat Kohli celebrates scoring double century during the third day of their second test cricket match against Sri Lanka in Nagpur, India, Sunday, Nov. 26, 2017. (AP Photo/Rajanish Kakade)

भारत के कप्तान विराट कोहली लगातार रन बनाते जा रहे है जिसके कारण इन्हें आज रन मशीन कहा जा रहा है, विराट कोहली को विदेशी टीमों के खिलाफ उन्हीं की धरती पर अभी तक शानदार जीत मिली है, लेकिन 29 वर्षीय कोहली का कहना है की इंग्लैंड का दौरा कठिन होने वाला है। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 के तुरंत बाद इंग्लैंड का दौरा करना है। टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम को पहला टेस्ट मुकाबला एक अगस्त से शुरू होगा। इससे पहले भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है जिसमें कप्तान कोहली नहीं खेलने वाले है क्योंकि आईपीएल के तुरंत बाद कोहली लंदन जाने वाले है।

ब्रेकिंग न्यूज़: इंग्लैंड दौरे के पहले काउंटी क्रिकेट खेलेगे विराट कोहली, इस टीम से खेलते आयेगे नजर! 2

Advertisment
Advertisment

कहा जा रहा है की कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड जाकर वहां काउंटी क्रिकेट खेलेंगे क्योंकि इनका अभी तक इंग्लैंड की धरती पर इतना प्रदर्शन नहीं रहा है, इस कारण वह अपने प्रदर्शन को सुधारने के लिए वहां काउंटी क्रिकेट खेलेंगे।

बता दें की कप्तान विराट कोहली ने अभी तक इंग्लैंड में कुल 5 टेस्ट खेले है जिसमें महज 134 रन बनाये है इस कारण इनका बल्लेबाजी औसत महज 13.40 का रहा है। इसी को ध्यान रखते हुए कोहली अपने प्रदर्शन को सुधारना चाहते है।

इसी बीच आपको यह भी बता दें कि अफगानिस्तान की टीम पहली बार टेस्ट खेलने के लिए भारत का दौरा करेगी। लंदन में शानदार ऐतिहासिक ओवल सरे क्रिकेट काउंटी क्लब का घरेलु क्रिकेट ग्राउंड है जहाँ कई बड़े खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेला है और अब विराट कोहली भी सरे में इसमें शामिल होने वाले पहले भारत के क्रिकेटर बन जायेंगे।

ब्रेकिंग न्यूज़: इंग्लैंड दौरे के पहले काउंटी क्रिकेट खेलेगे विराट कोहली, इस टीम से खेलते आयेगे नजर! 3

Advertisment
Advertisment

गौरतलब हैं, कि भारतीय क्रिकेट टीम को यहाँ इंग्लैंड के खिलाफ 3 जुलाई से 5 टेस्ट, तीन वनडे और तीन ही टी20 मैच खेलने है। साथ ही बता दें कि उसी दौरान चेतेश्वर पुजारा भी इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलेंगे और विराट कोहली तथा पुजारा का आमना-सामना भी होने वाला है।

इस तरह आपको बता दें की भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज की शुरुआत होने से पहले सरे की टीम को सॉमरसेट, हैम्पशायर और यॉर्कशायर के साथ 9 से 28 जून के मध्य 3-4 मुकाबले खेलने है जिसमें विराट कोहली सहित पुजारा शामिल होंगे।

ऐसा माना जा रहा हैं, कि विराट काउंटी क्रिकेट में सरे की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं.

पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने भी कोहली के इस फैसले पर ट्वीट करते हुए तारीफ़ की है, उन्होंने लिखा है, “विराट कोहली का काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला इंग्लैंड की श्रृंखला से पहले उनके अभियान और उत्कृष्टता हासिल करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मुझे यकीन है कि न केवल उन्हें, बल्कि टीम इंडिया, इंग्लैंड श्रृंखला में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। शुभकामनाएँ!”

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।