सिर्फ विराट कोहली नहीं सौरव गांगुली के साथ भी नगमा को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने किया था शर्मनाक टिप्पणी 1

किसी भी खेल में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। अगर किसी मैच में अनुशासनहीनता होती है तो वह कहीं न कहीं खिलाड़ियों के प्रदर्शन को प्रभावित करती है। रांची में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली चोटिल हो गए थे। वहीं आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैक्सवेल ने उनको चोट लगने पर मजाक उड़ाया। इतना ही नहीं जब कोहली आउट हो कर पवेलियन लौट रहे थे, तब आस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने उन कुछ ऐसा कहा था जो चुटकी लेने जैसा था।   कप्तान और कोच के कारण खराब हो रहा है भारत के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा का करियर

एक ऐसा ही खराब अनुभव भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ भी रहा है। 2001 में भारत कोलकाता के ईडेन गार्डन मैदान में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने के लिए तैयार था, लेकिन तभी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव वॉ टॉस करने के लिए मैदान में आये और उनके साथ उस समय के भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी मैदान में दिखे। तभी कुछ आस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने भारतीय अभिनेत्री नगमा के बारे में टिप्पणी की।

Advertisment
Advertisment

उन्होंने नगमा को गांगुली के साथ जोड़ते हुए कुछ ऐसा कहा जो बहुत गलता था। लेकिन गांगुली ने इन सब बातों पर ध्यान न देते हुए अच्छी बल्लेबाजी की और आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था। गांगुली की इस पारी से स्टीव वॉ काफी परेशान हुये थे, जो कि मैच के दौरान उनके चेहरे पर दिख रहा था।   विडियो: ग्लेन मैक्सवेल ने टॉम लाथम से पूछ डाले ऐसे सवाल कि लाथम ने बना डाला ऑस्ट्रेलिया का ही मजाक

ठीक इसी तरह कोहली को भी लगातार निशान बनाया जा रहा है। हालांकि लगातार कोहली अपने प्रदर्शन को सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। महत्वपूर्ण बात यह भी है कि कोहली इन सब बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके इतर आस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मेहनत कर रहे हैं। इस सीरीज में आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने दो शतक जड़े हैं और मैक्सवेल ने लंबे अंतराल के बाद टेस्ट में वापसी करते हुए कैरियर का पहला टेस्ट शतक लगाया।