NZvsIND, दूसरा टी-20: विराट कोहली ने जीत के बाद इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ 1

न्यूजीलैंड और भारत के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑकलैंड में खेला गया। कीवी कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने मैच को 7 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही टीम ने 2-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 2 टी-20 मैच जीते हैं।

विराट कोहली ने दी प्रतिक्रिया

NZvsIND, दूसरा टी-20: विराट कोहली ने जीत के बाद इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ 2

Advertisment
Advertisment

भारत कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद टीम के गेंदबाजों की जमकर सराहना की है। पहले मैच में 203 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड को भारतीय गेंदबाजों ने 132 रनों पर ही रोक दिया। पोस्ट मैच इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा

“मुझे लगता है कि हमने एक और अच्छे प्रदर्शन के साथ वापसी की है। गेंदबाजों ने सामने से मैच को नियंत्रित किया। टीम के रूप में यह हमारे लिए बहुत अच्छी बात थी। इससे हमें न्यूजीलैंड को इतने कम

स्कोर पर रोकने में मदद मिली। यह आसानी से 160 रन बनने वाला पिच था।”

मैदान को बेहतर समझा

NZvsIND, दूसरा टी-20: विराट कोहली ने जीत के बाद इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ 3

ईडेन पार्क का मैदान अन्य क्रिकेट मैदानों से काफी अलग है। यह सामने से काफी छोटा है वहीं कई छोड़ काफी बड़े हैं। इसी वजह से इसे समझने में काफी परेशानी होती है। विराट कोहली का कहना है कि पहले मैच के बाद टीम मैदान को बेहतर तरीके से समझ गए थी। उन्होंने कहा

“हमने मैदान के कोणों को बेहतर तरीके से समझा, पिच कैसे खेल रही थी, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज किस तरह से खेल रहे थे। हमें कुछ बदलाव करने थे और मुझे कप्तान के रूप में सोचना था। मुझे लगता है कि

जडेजा शानदार थे, एक बार फिर चहल एक बैंकर थे। बुमराह भी कमाल के थे। मुझे लगता है कि हमने फील्डरों ने इसका समर्थन किया है।”

न्यूजीलैंड से वापसी की उम्मीद

NZvsIND, दूसरा टी-20: विराट कोहली ने जीत के बाद इन 2 भारतीय खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ 4

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली का कहना है कि न्यूजीलैंड की टीम दो मैचों में हार के बाद तीसरे मैच में बेहतर तैयारी से आ सकती है। उन्होंने कहा

“मुझे पता है कि न्यूजीलैंड वापसी करने वाला है। हमें अपना इसी खेल फिर से लाने की जरूरत है और हम चुनौती के लिए तैयार हैं। मुझे लगता है कि हैमिल्टन का ऑकलैंड से बेहतर हैं और गेंदबाजों के लिए सब तरफ एक समान होंगे।