VIDEO: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विराट कोहली का स्वैग वाला डांस, मात्र 1 घंटे मे लाखो लोगो ने देखा वीडियो 1

भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका में निदहास ट्रॉफी खेल रही है, जहां उसे अपने पहले मैच में हार मिली और दूसरे मैच में आज बांग्लादेश का सामना करना है। भारतीय टीम इस मुकाबले की तैयारी कर रही है, लेकिन विराट कोहली थोड़ी मस्ती टाइम से गुजर रहे हैं।

विराट कोहली का स्वैग

Advertisment
Advertisment

VIDEO: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विराट कोहली का स्वैग वाला डांस, मात्र 1 घंटे मे लाखो लोगो ने देखा वीडियो 2

विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक नई वीडियो शेयर की है जिसमें वो एमेरिकन टूरिस्ट के बैग का एड करते हुए दिख रहे हैं। विराट कोहली अमेरिकन टूरिस्टर का बैग टांग के कुछ डांस के मूव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसमें उन्होंने लिखा, मेरे अमेरिकन टूरिस्टर के स्वैग पैक के मूव को देखिये, उसके बाद विराट ने शिखर धवन को चैंलेज किया और कहा क्या आप मुझसे अच्छा मूव कर सकते हो…? आप अपने मूव दिखाओ… स्वैगपैकर्स ऑफ इंडिया, इसके बाद उन्होंने स्वैगपैक चैलेंज से जुड़िये और अपने डांस मूव दिखाइये… अधिक जानकारी के लिए अमेरिकन टूरिस्टर को फॉलो कीजिए।

 

विराट कोहली का ये लुक और डांस उनके फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। महज एक घंटे में ही हजारों लोगों ने इसे देखा और लाइक शेयर करना शुरू कर दिया। विराट कोहली आजकल भारतीय टीम के साथ नहीं है।

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मौजूदा निदहास ट्रॉफी के लिए आराम दिया है। लिहाजा विराट आजकल अपने कुछ अन्य कार्यों में व्यस्त हो गए हैं।

विराट की वीडियो

VIDEO: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विराट कोहली का स्वैग वाला डांस, मात्र 1 घंटे मे लाखो लोगो ने देखा वीडियो 3

विराट ने इससे पहले भी अमेरिकन टूरिस्टर बैग का एक एड किया था। उस एड में भी विराट स्वैग मूव डांस करते हुए दिखे थे। जिसका वीडियो विराट ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर किया था।

साउथ अफ्रीका में चला विराट का बल्ला

VIDEO: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा विराट कोहली का स्वैग वाला डांस, मात्र 1 घंटे मे लाखो लोगो ने देखा वीडियो 4

विराट कोहली साउथ अफ्रीका के लंबे और सफल दौरे के बाद भारत वापस लौटे हैं। शादी के बाद विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका का पहला दौरा किया था। साउथ अफ्रीका दौरे की शुरुआत में विराट कोहली थोड़ी मुश्किलों में पड़ गए थे, लेकिन उसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और टीम को वनडे और टी-20 सीरीज में जीत दिलाई।