फिट घोषित किये जाने के बाद मैदान पर अभ्यास करने उतरे विराट कोहली, 14 अप्रेल को करेंगे टीम में वापसी 1

विराट कोहली बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में चोटिल हो गए थे। इस वजह से पिछले कुछ दिनों से मैदान से दूर चल रहे थे। लेकिन वो अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और आईपीएल में आरसीबी की कप्तानी करते दिखेंगे। मौजूदा टेस्ट सीरीज में दो बार सुपरमैन अवतार में दिखने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने बताया कौनसा कैच था सबसे यादगार

गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट ने टीम के साथ नेट में अभ्यास भी किया है। अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी पर विशेष रूप से ध्यान देते दिखे हैं। इसके साथ ही उन्होंने फील्डिंग का भी अभ्यास किया। वो अभ्यास के बाद अपनी किट लेकर मैदान से निकल गए।

Advertisment
Advertisment

विराट के अभ्यास करने के बाद सचिन बेबी और क्रिस गेल ने बल्ला थाम लिया था। इस दौरान विराट एर्क्ससाइज करने लगे।

विराट ने फील्डिंग कोच ट्रेंट वुडहिल की देखरेख में फील्डिंग का अभ्यास किया था। उन्होंने इस दौरान कैच का भी अभ्यास किया है। इसमें कुछ कैच ज्यादा ऊंंचाई के शामिल थे। दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने एक भी कैच नहीं छोड़ा। उन्होंने सभी कैच अच्छी तरह से पकड़े हैं। इस दौरान केदार जाधव भी विराट की मदद करते नजर आये। वो कोहली को कैच का अभ्यास करवा रहे थे।

गुरुवार को कोहली ने संकेत दिया है कि अगले मैच में मुंबई के खिलाफ खेलेंगे। कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो जिम में शारीरिक व्यायाम कर रहे हैं। उन्होंने इस वीडियो के लिए लिखा 14 अप्रैल का इंतजार कीजिए। जल्दी मैदान में दिखूंगा। केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा सूर्यकुमार मुझे डांस और मैं उनके बल्लेबाज़ी के टिप्स से रहा हूँ

बता दे कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज दौरान कोहली चोटिल हो गए थे। इस वजह से धर्मशाला में आखिरी और निर्णायक टेस्ट मैच नहीं खेल पाये थे। इसके साथ ही आईपीएल के शुरूआती मैचों से नदारद थे।

Advertisment
Advertisment