AUSvsIND: 3rd TEST: ऑस्ट्रेलिया पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद इस खिलाड़ी को विराट कोहली ने बताया भारत के लिए 'वरदान' 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस तीसरे टेस्ट मैच को भारत की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 137 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया.

भारतीय टीम ने अपनी इस जीत के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. सीरीज का चौथा और निर्णायक मैच 3 से 7 फरवरी के बीच सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.

Advertisment
Advertisment

ऐसा रहा पूरा मैच 

AUSvsIND: 3rd TEST: ऑस्ट्रेलिया पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद इस खिलाड़ी को विराट कोहली ने बताया भारत के लिए 'वरदान' 2

इस मैच का टॉस भारत की टीम ने जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में  7 विकेट के नुकसान पर 443 रन बनाकर घोषित की थी.

ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में मात्र 151 रन बना पाई. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर घोषित की थी और ऑस्ट्रेलिया को कुल 399 रन का विशाल लक्ष्य मिला था. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस लक्ष्य के जवाब में मात्र 261 रन पर आलआउट हो गई और भारत की टीम ने यह मैच 137 रन के अंतर से जीत लिया.

Advertisment
Advertisment

भारत के लिए इस मैच की पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा ने 106 रन की शानदार शतकीय पारी खेली थी. वहीं जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 33 रन देकर 6 विकेट हासिल किये थे. यह दोनों ही खिलाड़ी भारतीय टीम की जीत के हीरो बने है.

जीत से भारतीय कप्तान खुश 

AUSvsIND: 3rd TEST: ऑस्ट्रेलिया पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद इस खिलाड़ी को विराट कोहली ने बताया भारत के लिए 'वरदान' 3

भारतीय टीम की इस जीत से कप्तान विराट कोहली काफी खुश है. उन्होंने भारतीय टीम की जीत के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कहा,

“हम यही नहीं रुकने वाले हैं. इस मैच से मिले आत्मविश्वास के साथ हम सिडनी में भी शानदार प्रदर्शन करने वाले हैं. मुझे लगता है, कि जिन 2 मैच में हमने जीत हासिल की उनमे हमने हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया. अब तक हमने ट्रॉफी पर दोबारा कब्जा जमा लिया है, लेकिन काम अभी खत्म नहीं हुआ. हम अगला मैच भी जीतना चाहते हैं.”

फॉलोआन न देने पर हो रही आलोचना पर बात करते हुए उन्होंने कहा

“मैंने कोई कमेन्ट नहीं पढ़ा, बाहर क्या हो रहा हम इस पर ध्यान नहीं देते. हम जो ड्रेसिंग रूम में निर्णय लेते हैं, वही मैदान पर करते हैं. हम तीसरी पारी में बल्लेबाजी कर थोड़ा और रन जोड़ना चाहते थे, क्योंकि पिच खराब हो रही थी और रन बनाना मुश्किल होता जा रहा था. मुझे हमेशा लगा कि पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ है और 400 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होने वाला था.”

 

AUSvsIND: 3rd TEST: ऑस्ट्रेलिया पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद इस खिलाड़ी को विराट कोहली ने बताया भारत के लिए 'वरदान' 4

जसप्रीत बुमराह की तारीफ़ करते हुए विराट कोहली ने कहा, कि

“जसप्रीत बुमराह हमारे लिए काफी शानदार रहा. तीनों तेज गेंदबाजों ने एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा है. बुमराह पर्थ में दुर्भाग्यशाली रहा जो उसे विकेट नहीं मिले, जिस तरह से उसने गेंदबाजी की उसे विकेट मिलने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने उसे आत्मविश्वास दिलाया और यहाँ मेलबर्न में उसने हमारे लिए मैच जीता.”

वहीं मयंक अग्रवाल को लेकर बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, कि

“मयंक ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की, उसने अपने आप को काफी शानदार तरह से तैयार करके रखा. हाँ, पुजारा ने भी शनदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. आप को जो जिम्मेदारी दी जाती है उसे आप को एन्जॉय करना चाहिए. हमने अब तक जो कुछ किया वो सब सही था और इसी दिशा में हम आगे बढ़ना चाहते हैं और भी मैच जीतकर हम अपने आप को दुनिया के सामने साबित करेंगे.”

 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul