श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले आया भारतीय कप्तान विराट कोहली का बड़ा बयान, बताया क्या है उनका प्राइम फोकस 1

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौर पर है जहां उसे तीन टेस्ट, पांच वनडे, और एक टी20 मैच खेलना है. पहला टेस्ट बुधवार को शुरू होगा. ऐसे में भारतीय टीम का पूरा ध्यान केवल मैच पर है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अनिल कुंबले का भारतीय टीम के कोच पद से इस्तीफा दे देने के कारण नए कोच को लेकर पूरा नाटकीय घटनाक्रम चला है. अंत में भारतीय टीम नये कोच रवि शास्त्री और सपोर्ट स्टाफ के साथ श्रीलंका रवाना हुई. इस मुद्दे पर भारतीय कप्तान से जब पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने इस मुद्दे को खत्म हुआ बताया उन्होंने रवि शास्त्री के बारे में भी कई बाते कही.

हम अपनी रैंकिंग के हिसाब से प्रदर्शन करेंगे-

Advertisment
Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले आया भारतीय कप्तान विराट कोहली का बड़ा बयान, बताया क्या है उनका प्राइम फोकस 2

विराट ने पिछले श्रीलंका दौरे की याद करते हुए कहा, ’24 महीने पहले का श्रीलंका दौरा उस बिलीव सिस्टम की शुरुआत थी, जिससे ये विश्वास आया कि हम घर के बाहर भी टेस्ट सीरीज जीत सकते हैं. आपको ऐसी टीम की जरूरत होती है जो आपके लिए मैच जीत सके. हमने टीम में जीतने की परंपरा शुरु की है. पिछली बार टेस्ट सीरीज में भी हमारा माइंडसेट अच्छा था. सीरीज की शुरुआत पहले टेस्ट में हार के साथ हुई थी. लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए हमने सीरीज जीती. वह हमारी जीत के लिए खेलने के कल्चर की वजह से हो सका, जिसकी हमने उस सीरीज में शुरुआत की थी. हमारा लक्ष्य अपने प्रदर्शन को बरकार रखना है. जिस प्रकार हम ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ऊपर पहुचे थे. और आज तक कायम हैं.

श्रीलंका के 2015 दौरे को याद किया-

श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले आया भारतीय कप्तान विराट कोहली का बड़ा बयान, बताया क्या है उनका प्राइम फोकस 3
©Associated Press

विराट कोहली ने 2015 के दौरे को याद करते हुए बताया उस वक्त हमारी टीम के खिलाड़ी श्रीलंकाई खिलाड़ियों की तुलना में कम अनुभवी थे. मगर हमने अपनी क्षमताओं में अधिक विश्वास जताया कि हम किसी भी परिस्थिति में जीत हासिल कर सकते हैं. इसकी वजह से हमारा माइंडसेट बदल गया. तब से लेकर आप देख सकते हैं कि परिणाम कैसे आए हैं. अब आप देखेंगे कि हमारे लिए विदेशी दौरे शुरू हो रहे हैं. हमने घरेलू सीजन में जिस माइंडसेट से क्रिकेट खेली है उसी को विदेशी दौरों पर भी जारी रखेंगे और उसी माइंडसेट को अप्लाई करेंगे जो साल 2015 में किया था.

Advertisment
Advertisment

रवि शास्त्री कोई नए नहीं –

श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले आया भारतीय कप्तान विराट कोहली का बड़ा बयान, बताया क्या है उनका प्राइम फोकस 4

विराट कोहली ने कोच मामले पर हो रहे विवाद को लेकर कहा कि बाहर चाहे जो भी हो रहा हो, हम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है. उन्होंने शास्त्री के साथ अपने रिश्ते को लेकर कहा कि हमारी केमिस्ट्री गजब की है, क्योंकि हम तीन साल से साथ काम कर रहे हैं.

शास्त्री के साथ पहले काम करने के अनुभव के बार में विराट ने कहा, ‘हमने तीन साल काम किया है, हमारे बीच समझ तो पहले ही होनी चाहिए। इसका हिसाब आप भी लगा सकते हैं. इन परिस्थियों में मुझे कुछ नया समझने की जरूरत नहीं है. जैसा कि मैं कह चुका हूं कि हम पहले साथ काम कर चुके हैं ऐसे में हमें मालूम है, कि उनसे क्या आशा है या उनकी क्या आशा है. मुझे नहीं लगता कि उसे समझने में वक्त लगेगा.’

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...