IND vs SA: विराट कोहली ने बताई कुलदीप- युजवेंद्र के टी-20 टीम में नहीं चुने जाने की वजह 1

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 सितंबर से टी-20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। 3 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपना पिछला टी-20 सीरीज वेस्टइंडीज में खेला था और वहां टीम को सभी 3 मैचों में जीत मिली थी।

कुलदीप- चहल पर दिया बयान

IND vs SA: विराट कोहली ने बताई कुलदीप- युजवेंद्र के टी-20 टीम में नहीं चुने जाने की वजह 2

Advertisment
Advertisment

विश्व कप 2019 के बाद वेस्टइंडीज और फिर इस टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को जगह नहीं मिली है। उन्हें टीम में शामिल नहीं किए जाने के बारे में विराट कोहली ने कहा

“जिन्होंने घरेलू प्रारूप और टी 20 प्रारूप में और आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, उन्हें मौका देना भी जरुरी है। इसलिए मुझे लगता है कि यह सबसे अच्छा संतुलन खोजने के लिए है जो हम एक टीम के रूप में कर सकते हैं और जरूरी नहीं कि एक तरह की टीम के साथ ही खेलते रहे। अगर दुनिया की सभी टीमें नंबर 9, 10 तक बल्लेबाजी कर रही हैं, तो हम क्यों नहीं कर सकते।’

धोनी खेलना जारी रखेंगे?

IND vs SA: विराट कोहली ने बताई कुलदीप- युजवेंद्र के टी-20 टीम में नहीं चुने जाने की वजह 3

महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के बाद दक्षिण अफ्रीका सीरीज से भी अपना नाम वापस ले लिया है। उनके टीम में फिर से वापसी करने के बारे में सवाल पूछे जाने पर विराट कोहली ने कहा

“आप पसंद करते हैं या नहीं लेकिन अनुभव हमेशा मायने रखता है। कई बार लोगों ने खिलाड़ियों को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन उन्होंने लोगों को गलत साबित किया है। उन्होंने (धोनी) अपने करियर में भी ऐसा कई बार किया है। जब तक वह उपलब्ध है और खेलना जारी है, तब तक वह काफी मूल्यवान है।”

अगले साल विश्व कप

IND vs SA: विराट कोहली ने बताई कुलदीप- युजवेंद्र के टी-20 टीम में नहीं चुने जाने की वजह 4

Advertisment
Advertisment

आईसीसी टी-20 विश्व कप 2020 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाने वाला है। भारतीय टीम ने 2007 में हुए पहले टूर्नामेंट को अपने नाम किया था लेकिन उसके बाद से टीम विजेता नहीं बन पाई है।

विराट कोहली पहली बार टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम की कप्तानी करने करेंगे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस में माना कि टीम विश्व कप को ध्यान में रखकर ही सभी फैसले रही है।