पूर्व भारतीय कप्तान द्रविड़ ने इन 2 भारतीय खिलाड़ियों कों बताया वर्तमान समय के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी 1

इस समय भारतीय टीम के खिलाड़ी बहुत अच्छे फार्म में हैं और टीम का हर एक खिलाड़ी काफी अच्छा खेल रहा है. जिसका परिणाम हमे देखने को भी मिल रहा है और टेस्ट में पिछली 4 सीरीज जीती है भारतीय टीम ने. जिसके कारण टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक स्थान पर कायम है. टीम को इस जगह पहुँचाने के लिए कुछ खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की है और कर रहे हैं.

एक समय भारतीय बल्लेबाजी की जान और मिस्टर भरोसेमंद के नाम से मसहुर राहुल द्रविड़ ने इस समय भारतीय क्रिकेट के युवा खिलाड़ियों को लेकर बयान दिया है.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : एलेस्टर कुक की कप्तानी पर यह क्या बोल गए जो रूट

द्रविड़ ने कहा,

” जैसे हमारे समय में क्रिकेट के महान और दिग्गज खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर, वी वी एस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और अनिल कुंबले रहे थे और जब क्रिकेट को ये खिलाड़ी अलविदा कह रहे थे, तो सबके मन में एक विचार था कि इनके जैसा अब और कौन आयेगा. इसका जवाब आज की युवा पीढ़ी ने दे दिया और वह भी अपने इस समय के महान खिलाड़ियों में गिने जाते हैं.”

यह भी पढ़े: युवराज सिंह से शादी के बाद बदला हेजल कीच का नाम,अब इस नाम से जानी जायेंगी हेजल

Advertisment
Advertisment

राहुल ने आगे कहा,

”  मेरे अनुसार भारतीय कप्तान विराट कोहली महान खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं. उनके साथ साथ भारत की स्पिन  गेंदबाजी की जान अश्विन का नाम भी इस लिस्ट में है . ये दोनों खिलाड़ी इस ज़माने के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं और आने वाले समय में इनका बहुत बड़ा नाम होने वाला है.”

यह भी पढ़े: विडियो : देखें जब जो रूट पर भड़के अश्विन के गुस्से का खामियाजा भुगता इंग्लैंड के कप्तान ने

भारत अभी इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट  मैचों की सीरीज खेल रहा है. इसके पहले भारत ने अपनी पांच टेस्ट सीरीज लगातार जीती है और अगर इंग्लैंड से वह सीरीज जीतने में कामयाब होती है तो लगातार पांचवी सीरीज होगी भारत की.

इन दोनों के बीच अगला टेस्ट मैच  मुंबई में खेला जाना है जो 8 दिसम्बर है.