विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा वक्त में तीनों फॉर्मेट्स के शानदार बल्लेबाज हैं. इस खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने एक वीडियो में, कोहली के करियर के दो उदाहरणों को याद करते हुए बताया कि एक मैच के दौरान गेंदबाजों को भारतीय कप्तान के साथ खिलवाड़ क्यों नहीं करना चाहिए.

2014 में विराट ने बनाए थे शतक

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

2014 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद टीम मैनेजमेंट ने विराट कोहली को टीम की कमान सौंपी थी. तब से आज तक टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए विराट ने बतौर कप्तान 7 टेस्ट शतक लगाए हैं. राशिद लतीफ ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर विराट के बारे में बात करते हुए कहा,

“धोनी तीसरे टेस्ट में रिटायर हो गए थे और पहले दो टेस्ट भारत हार चुका था. तीसरा टेस्ट ड्रॉ हो गया ऐसे में पहले टेस्ट में धोनी को चोट लगी थी और कोहली को स्टैंड इन कप्तान बनाया गया था. धोनी के रिटायरमेंट के बाद कोहली चौथे टेस्ट में भी स्टैंड इन कप्तान बने.

इस दौरान एक टेस्ट ऐसा था जिसमें विराट ने दोनों इनिंग्स में शतक मारा. तो वहीं चौथे टेस्ट के दूसरे इनिंग्स में 76 रन पर नाबाद रहे. इसी मैच में मिचेल जॉनसन कोहली के पास आए और दोनों आपस में भिड़ गए. ऐसे में कोहली इस दौरान बेहतरीन फॉर्म में थे. ऐसा लग रहा था कि वो ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से बदला ले रहे हैं.

कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनसे आप पंगा नहीं लेना चाहोगे. इसमें जावेद भाी, विव रिचर्ड्स, सुनील गावस्कर और आज विराट कोहली.”

विराट-विलियमसन का नोटबुक सेलिब्रेशन

विराट कोहली

2019 के आखिर में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आई थी. उस दौरान टी20 सीरीज में विराट कोहली और वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केसरिक विलियमसन के बीच अलग ही स्तर की प्रतिद्वंदिता देखने को मिली थी. इस दौरान विराट कोहली का नोटबुक सेलिब्रेशन काफी मशहूर हुआ था. उस वाक्ये को याद करते हुए लतीफ ने कहा,

हाल ही में, वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टी20 मैच में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज केसरिक विलियमसन ने उनसे कुछ शब्द कहे थे.

भले ही कोहली टी 20 आई में बहुत अधिक रन नहीं बनाते हैं, लेकिन उस मैच में उन्होंने शानदार पारी खेली थी. कुछ खिलाड़ी हैं जो एक मैच के दौरान आपके साथ खिलवाड़ करते हैं.

विराट कोहली के आंकडे़ हैं शानदार

विराट कोहली

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली मौजूदा वक्त में विश्व क्रिकेट में राज कर रहे हैं. विराट ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 7240 रन बनाए हैं तो वहीं एकदिवसीय क्रिकेट में 11867 रन बनाए हैं. वहीं अब तक खिलाड़ी के नाम 70 शतक बनाए हैं. मौजूदा वक्त में विराट ही एक खिलाड़ी नजर आते हैं जो सचिन के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के करीब हैं और इस रिकॉर्ड को तोड़ने की काबीलियत रखते हैं.